(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki 2898 AD BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कल्कि की सुनामी, सैटरडे का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़
Kalki 2898 AD BO Collection Worldwide Day 3: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर तूफान आया है, देशभर में तो यह फिल्म बंपर कमाई कर ही रही है, वहीं दुनियाभर का कलेक्शन भी रिकॉर्डतोड़ है.
Kalki 2898 AD BO Collection Worldwide Day 3: प्रभास की फिल्म कल्कि सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म का काफी समय से दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. 27 जून को जब से फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, पहले दिन फिल्म ने बंपर कलेक्शन किया. फिल्म सुनामी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. तीन दिन में कल्कि 2898 एडी का डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड दोनों कलेक्शन शानदार रहे हैं. तो चलिए देखते हैं कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई कितनी हुई.
कल्कि 2898 एडी का दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
27 जून को जब कल्कि 2898 एडी रिलीज की गई, उस दिन भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सेमीफाइनल का मुकाबला था. लेकिन इसके बावजूद लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में गए और कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की. बता दें कि प्रभास की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड तीन दिनों में कुल 398.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- मेकर्स की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों की मानें तो कल्कि 2898 एडी ने शुरुआती दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 298.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- वहीं तीसरे दिन ये फिल्म करीब 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
View this post on Instagram
कल्कि 2898 एडी डोमेस्टिक कलेक्शन
जब दुनियाभर में प्रभास की फिल्म धमाल मचा रही है तो भारत में कैसे पीछे रह सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी ने देशभर में अब तक कुल 193 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- हिंदू महाकाव्य और साइंस पर आधारित कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन देशभर में 95.3 करोड़ का कारोबार किया था.
- वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. दूसरे दिन कल्कि का कलेक्शन 57.6 करोड़ ही रहा.
- तीसरा दिन वीकेंड का है और आज शनिवार को शाम 6 बजे तक कल्कि 2898 एडी ने 40.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है. सुबह तक इन आंकड़ों में फेरबदल संभव है.
View this post on Instagram
कल्कि स्टारकास्ट और बजट
कल्कि 2898 एडी को 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म की स्टरकास्ट भी भारी भरकम है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नजर आए हैं. फिल्म में प्रभास भैरव के किरदार में हैं, वहीं दीपिका पादुकोण सुमति बनी हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी और कमल हासन भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद के आलीशान बंगले से करोड़ों के प्राइवेट जेट तक, इन पांच बेहद लग्जरी चीजों के मालिक हैं प्रभास