Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 33: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है ‘कल्कि ’, 33वें दिन भी की करोड़ों में कमाई.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 33: प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 33: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना से ज्यादा हो गया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी जोरदार परफॉर्म कर रही है. डेडपूल एंड वूल्वरिन जैसी नई रिलीज से कड़े मुकाबले के बावजूद फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. चार हफ्तों तक दमदार कलेक्शन करने बाद फिल्म ने पांचवें वीकेंड पर भी हुंकार भरी और शानदार कलेक्शन कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 AD’ ने रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंडे कितनी कमाई की है?
‘कल्कि 2898 AD’ ने 33वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘कल्कि 2898 AD’ ने इतिहास रच दिया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से नोटों में खेल रही है और बॉक्स ऑफिस पर एक महीने बाद भी मजबूती से डटी हुई है. फिल्म की दमदार कहानी और इसके जबरदस्त वीएफएक्स का जादू दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है जिसके चलते महीने भर बाद भी फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों तक खींचें चले आ रहे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ‘कल्कि 2898 AD’ तमाम नई रिलीज फिल्मों से मुकाबला करते हुए करोडों में कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है लेकिन इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रही है.
‘कल्कि 2898 AD’ की अब तक की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ से खाता खोला था. फिर पहले हफ्ते में फिल्म ने 414.85 करोड़ कमाए और दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 128.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं तीसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई 56.1 करोड़ रुपये रही और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 24.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म रिलीज के पांचवें हफ्ते में है. जहां पांचवें फ्राइडे ‘कल्कि 2898 AD’ ने 1.25 करोड़ कमाए तो पांचवें शनिवार फिल्म ने 2.9 करोड़ और पांचवें रविवार 4 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म की रिलीज के पांचवें मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 AD’ ने रिलीज के पांचवें दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘कल्कि 2898 AD’ का 33 दिनों का कुल कारोबार अब 633.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘कल्कि 2898 AD’ को 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ने की है जिद
‘कल्कि 2898 AD’ ने कमाल कर दिखाया है. फिल्म रिलीज के साथ ही तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए ‘कल्कि 2898 AD’ को एक महीने से ज्यादा हो गया और फिलहाल फिल्म का टिकट काउंट से हटने का मूड नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि ‘कल्कि 2898 AD’ ने जिद पकड़ ली है कि ये शाहरुख खान की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर 'जवान' के इंडियन लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ को तोड़ कर ही दम लेगी. वैसे 'कल्कि' 632 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और जवान को मात देने से वो बस कुछ ही करोड़ पीछे है. उम्मीद है कि इस हफ्ते प्रभास स्टारर फिल्म ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी.
‘कल्कि 2898 AD’ की स्टार कास्ट की बात करें को नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में मैनेजर रखने वाला पहला स्टार था ये एक्टर, कभी बेची सब्जियां, तो कभी रहा बस कंडक्टर