Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4 Worldwide: नाग अश्वि निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म कर दिया है. ये साइंस-फाई फिल्म देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान बन चुकी है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड महाबंपर ओपनिंग की थी और इसके बाद अब अपने फर्स्ट वीकेंड पर भी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर डाला है. चलिए यहां जानते हैं प्रभास स्टारर फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ के एक्शन सीक्वेंस से लेकर वीएफएक्स और शानदार स्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धुआं उड़ा दिया है. फिल्म हर दिन बंपर कमाई कर रही है. वहीं अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने वर्ल्डवाइड  शनिवार की तुलना में 20% की तेजी दिखाई और इसी के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने रविवार को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 120 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं शनिवार को इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था.



इसी के साथ कल्कि ने चार दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 555 करोड़ कमा लिए  है, ओवरसीज में फिल्म ने चार दिनों में 150 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी और अपना बजट भी वसूल कर लेगी.


कल्कि 2898 एडी’ के चार दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन



  • पहला दिन: 191 करोड़

  • दूसरा दिन: 96 करोड़

  • तीसरा दिन: 100 करोड़

  • चौथा दिन: 120+ करोड़ (अनुमानित)

  • कुल वर्ल्डवाइड चार दिनों का कलेक्शन- 555 करोड़ रुपये


500 करोड़ क्लब में सबसे तेज स्पीड से शामिल होने वाली ये फिल्में हैं
‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली छठी सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. दुनिया भर में 555 करोड़ के साथ, यह 500 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए कुल कमाई में छठे स्थान पर है. ये हैं सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्में...



  • आरआरआर: 3 दिन में 570 करोड़ का कलेक्शन

  • केजीएफ: चैप्टर 2: चार दिन में 546 करोड़ की कमाई

  • पठान: पांच दिन में  542 करोड़ रुपये का कलेक्शन

  • जवान: चार दिन में 521 करोड़ का कारोबार

  • बाहुबली 2: 3 दिन में 510 करोड़ रुपयों का कलेक्शन

  • कल्कि 2898 एडी- चार दिनों में 507 करोड़ की कमाई


बता दें कि कल्कि मल्टीस्टारर फिल्म है. इस साइंस-फाई में प्रभास ने भैरव का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने SUM 80 उर्फ सुमति का रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में हैं. कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पटानी रॉक्सी के रोल में हैं. 


ये भी पढ़ें:-Shweta Tiwari Pics: बॉसी लेडी लुक में श्वेता तिवारी ने दिए किलर पोज, हुस्न देख फैंस के उड़े होश, बोले - ‘इन्हें बुड्ढा ना होने का वरदान मिला है’