(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 5 In Hindi: ‘कल्कि 2898 एडी’ का हिंदी भाषा में भी बज रहा डंका, मंडे को भी फिल्म ने कर डाला बंपर कलेक्शन
Kalki 2898 AD BO Collection Day 5 In Hindi: ‘कल्कि 2898 एडी’ हर भाषा में धूम मचा रही है लेकिन इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पांच दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 5 In Hindi Version: प्रभास और दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है. ये एपिक डायस्टोपियन साइंस फिक्शन-एक्शन ड्रामा हर दिन छप्परफाड़ कमाई कर रही है और तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर रही है. ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ का एक्स्टेंडेड वीकेंड भी शानदार रहा और इसने महज चार दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 5वें दिन हिंदी वर्जन में कितने करोड़ कमाए हैं?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 5वें दिन हिंदी भाषा में कितना किया कलेक्शन?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस को अपनी मुट्ठी में कर लिया है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म साल की सबसे चर्चित और बड़ी रिलीज में से एक बन गई है. मेगा स्टार कास्ट, परफॉर्मेंस और वीएफएक्स से लेकर कल्कि 2898 एडी के बारे में सब कुछ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. गौरतलब है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था और यह हर भाषा में धूम मचाने में कामयाब रही है. इस फिल्म ने हिंदी बाजार में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. फिल्म के हिंदी भाषा के कलेक्शन कि बात करें तो
- ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज के पहले दिन कुल 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था जिसमें हिंदी में 22.5 करोड़ की कमाई रही.
- वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 59.3 करोड़ कमाए और हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 23 करोड़ रहा.
- तीसरे दिन फिल्म ने 66.2 करोड़ कमाए जिसमें से हिंदी वर्जन में फिल्म की कमाई 26 करोड़ रही.
- चौथे दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 88.2 करोड़ का कारोबार किया और हिंदी में फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पांचवें दिन 34.6 करोड़ की कमाई की जिसमें से हिंदी भाषा में फिल्म ने 16.5 करोड़ कमाए.
- इसी के साथ फिल्म का पांच दिनों की कुल कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये हो चुका है जिसमें अकेले हिंदी में फिल्म 128 करोड़ की कमाई की है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ने हिंदी भाषा में इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है, इसने 2024 के पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया है. इतना ही नहीं प्रभास स्टारर इस फिल्म ने 2024 का 5वें दिन का सबसे ज्यादा कलेक्शन भी दर्ज किया है और आरआरआर और आदिपुरुष को भी मात देने में कामयाब रही हैय
- बता दें, रिलीज के पांचवें दिन आरआरआर ने हिंदी भाषा में 15.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी,
- जबकि आदिपुरुष ने 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- इसके अलावा, ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दुनिया भर में 555 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कल्कि 2898 एडी पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
क्या है ‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिशा पटानी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सन् 2898 ई. के सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है और कल्कि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हिंदू देवता, विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार हैं.
ये भी पढ़ें:-Kalki 2898 AD ने ही नहीं, प्रभास की इन 5 फिल्मों ने भी की थी पहले दिन धांसू कमाई, देखें पूरी लिस्ट