Kalki 2898 AD Box Office Day 5: मंडे को भी गदर मचाएगी 'कल्कि 2898 एडी', जानें पाचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Kalki 2898 AD Box Office Day 5: कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं कि सोमवार को कल्कि की कितनी कमाई रही.
Kalki 2898 AD Box Office Day 5: पिछले काफी लंबे समय से एक अदद हिट के लिए तरस रहे देश भर के सिनेमाघरों के जश्न का माहौल है, क्योंकि प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ही बेहतरीन फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो चुकी है. फिल्म बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है.
रिलीज के पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 500 करोड़ बंपर कलेक्शन करने वाली फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म को देश के अलावा विदेशों से भी बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है. रविवार को हुई बंपर कमाई के बाद चलिए अब जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी ने सोमवार को क्या कमाल दिखाया है.
कल्कि 2898 एडी ने सोमवार को कितने कमाए
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस साई-फाई फिल्म ने न सिर्फ प्रभास बल्कि अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के करियर को भी एक नई उड़ान दी है. फिल्म को रिलीज हुए महज पांच दिनों का वक्त हुआ है और सैकनिल्क की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी ने अब तक कुल 343.6 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
- सैकनिल्क के अनुसार कल्कि 2898 एडी ने सोमवार को शाम 10:20 बजे तक 34.6 करोड़ का कारोबार किया है.
- वहीं बीते दिन यानी रविवार को फिल्म ने 88.2 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म को वीकेंड का बंपर फायदा मिला था.
कल्कि 2898 एडी का अब तक का कलेक्शन
पिछले पांच दिनों में कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन की बात करें तो कल्कि ने 95.3 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 59.3 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन कल्कि 2898 एडी की कमाई 66.2 करोड़ रुपये हुई. चौथे दिन फिल्म की कमाई 88.2 करोड़ रुपये हुई और पांचवें दिन रविवार का कलेक्शन 88.2 करोड़ रहा.
View this post on Instagram
कल्कि ने ग्लोबली तोड़े कई रिकॉर्ड
कल्कि 2898 एडी ने भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने ग्लोबली भारी-भरकम कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे पर ग्लोबली 198 करोड़ की कमाई के साथ कल्कि 2898 एडी ने केजीएफ चैप्टर 2, सालार, लियो, साहो और जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कल्कि 2898 एडी का मंडे टेस्ट में पास होना जरूरी
हालांकि भले ही फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ रही हो, लेकिन सोमवार का दिन फिल्म के लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग है. इसी दिन किसी भी फिल्म का असली इम्तिहान होता है. अगर फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई तो बढ़िया नहीं तो सोमवार के दिन अब तक फिल्म की जितनी कमाई है, अगर उसमें बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ तो सोमवार को कल्कि के कलेक्शन में 60 से 65 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है.
(NOTE: ये आंकड़े शाम 6 बजे तक के हैं. रात 10 बजे तक आंकड़े अपडेट होते रहेंगे)
यह भी पढ़ें: ‘आप क्या छू सकते हैं क्या नहीं…’, Mirzapur में श्वेता त्रिपाठी संग दिए गए इंटीमेट सीन पर खुलकर बोले विजय वर्मा