Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6: छठे दिन 370 करोड़ के पार हुई ‘कल्कि', 'एनिमल', 'पठान'-'जवान' सहित इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Kalki 2898 AD Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस को अपनी मुट्ठी में कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और जमकर नोट भी छाप रही है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6: प्रभास स्टार ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये साइंस-फाई फिल्म हर दिन अपने कैश रजिस्टर में कई करोड़ का कलेक्शन दर्ज कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और ये अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल कर चुकी है. हालांकि वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में अब वीकडेज में गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये छप्परफाड़ कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
नाग अश्विन निर्देशित लेटेस्ट रिलीज साइंस-फिक्शन एपिक ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स-ऑफिस पर गदर काट रही है., प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों को क्रेजी बना दिया है. फिल्म का फीवर हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. नतीजतन थिएटर्स दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की थी और तब से ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है साथ ही हर दिन नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 95.3 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 59.3 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 66.2 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 88.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके बाद पांचवें दिन फिल्म की कमाई 34.15 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 27.85 करोड़ की कमाई की है.
- जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 11.2 करोड़, तमिल में 1.2 करोड़, हिंदी में 14 करोड़, कन्नड़ में 0.25 करोड़ और मलयालम में 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 371 करोड़ रुपये हो गया है
- जिसमें फिल्म ने तेलुगु में 6 दिनों में 193.2 करोड़ का कलेक्शन किया है. तमिल में फिल्म की अब तक की कमाई 21 करोड़ रही है.
- जबकि हिंदी में ‘कल्कि 2898 एडी’ के 6 दिनों कुल कलेक्शन 142 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं कन्नड़ में फिल्म ने 2.4 करोड़ की कमाई की और मलयालम में ‘कल्कि 2898 एडी’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन 12.4 करोड़ रुपये रहा.
‘‘कल्कि 2898 एडी’ 6ठे दिन बाहुबली 2, पठान और जवान का तोड़ा रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के छठे दिन भी 27.85 करोड़ का धुआंधार कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म ने एनिमल, बाहुबली 2, पठान, धूम 3 और जवान की छठे दिन की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक
- एनिमल ने छठे दिन 27.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- बाहुबली 2 ने 6ठे दिन 26 करोड़ की कमाई की थी
- पठान की छठे दिन की कमाई 25.5 करोड़ रुपये रही थी
- धूम 3 की रिलीज के छठे दिन की कमाई 24.57 करोड़ रुपये रही थी
- जवान ने छठे दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था
कल्कि 2898 एडी’ बजट वसूलने से कितनी है दूर?
‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस मूवी ने अपनी रिलीज के 6 दिनों 360 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म जिस रफ्तार से हर दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है उसे देखते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ का अपना बजट निकालना ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में एक बार फिर बंपर तेजी आएगी और इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ अपनी बजट भी वूसल कर लेगी.
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.