Kalki 2898 AD BO Collection: नॉर्थ अमेरिका में भी प्रभास-अमिताभ बच्चन का जलवा, पांच दिन में कमा लिए 100 करोड़
Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास की कल्कि 2898 एडी नॉर्थ अमेरिका में शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
![Kalki 2898 AD BO Collection: नॉर्थ अमेरिका में भी प्रभास-अमिताभ बच्चन का जलवा, पांच दिन में कमा लिए 100 करोड़ Kalki 2898 AD Box office Collection prabhas film fastest 100 Crore North America gross for any indian cinema Kalki 2898 AD BO Collection: नॉर्थ अमेरिका में भी प्रभास-अमिताभ बच्चन का जलवा, पांच दिन में कमा लिए 100 करोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/829bdbfd87c7cac743eee61ef449c80d1719910575350355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी की धूम दुनियाभर में है. इंडिया ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ को खास नहीं लगी. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इंडिया में फिल्म 3 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं नॉर्थ अमेरिका में तो कल्कि ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. फिल्म के कलेक्शन को लेकर अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर आ खुद चौंक जाएंगे.
कल्कि 2898 एडी ने नॉर्थ अमेरिका में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये नॉर्थ इंडिया में सबसे जल्दी 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और काउंटिंग अभी भी जारी है.
मेकर्स ने दी जानकारी
कल्कि 2898 एडी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कल्कि 2898 एडी पहली इंडियन फिल्म है जिसने इतनी जल्दी नॉर्थ अमेरिका में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. ये रिकॉर्ड सुनने के बाद फैंस भी बहुत खुश हो गए हैं. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कल्कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट कर रही है. वहीं दूसरे ने लिखा-1000 करोड़ का इंतजार है.
View this post on Instagram
इंडिया में किया इतना कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी इंडिया में भी शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पांच दिन में 343.31 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसमें तेलुगु में 182 करोड़, तमिल में 20.3 करोड़, हिंदी में 128 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 2.1 करोड़ रुपये और मलयालम में 11.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन. कमल हासन, दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में कई सेलेब्स का कैमियो है.
ये भी पढ़ें: Mirzapur 3: ‘कालीन भैया’ नहीं ‘मिर्जापुर’ में इस शख्स का किरदार करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)