Kalki 2898 AD Box Office: बाहुबली से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहचान बना चुके एक्टर प्रभास अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर धमाका करने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था.


बता दें कि फिल्म 'कल्कि' में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. सभी सितारों की यह फिल्म भारत सहित दुनियाभर में 27 जून को रिलीज होगी. इसका निर्देशन किया है नाग अश्विन ने. जिन्होंने अभी तक सिर्फ दो ही फिल्में डायरेक्ट की है. इसमें से एक एवरेज तो एक सुपर हिट रही थी. 


600 करोड़ रुपये हैं 'कल्कि 2898 एडी' का बजट



नाग अश्विन और प्रभास की फिल्म 'कल्कि' रिलीज से पहले ही इतिहास रच चुकी है. 600 करोड़ रुपये बजट के साथ यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है. आज तक इतना पैसा भारत की किसी भी फिल्म पर खर्च नहीं हुआ है. हालांकि फिल्म का भारी भरकम बजट होने के चलते इस पर सबसे ज्यादा कमाई करने की जिम्मेदारी भी है.


ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ अमेरिका में बिके हजारों टिकट


फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसे रिलीज होने में अब एक सप्ताह भी नहीं बचा हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया और नार्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग में हजारों टिकट बेच दिए हैं. जबकि अभी फिल्म की रिलीज में 6 दिन बाकी है. जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है इसे लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ते जा रहा है. 


फिल्म का बजट धांसू है. फिल्म की कहानी भी शानदार है. फिल्म की कास्ट भी दिग्गजों की है. अब सबकी निगाहें टिकी है फिल्म के कलेक्शन पर. फिल्म का बजट ही 600 करोड़ रुपये है तो जाहिर है इसके कलेक्शन पर भी बात होगी. चर्चाएं हो रही है कि क्या यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होने के साथ ही भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनेगी. क्या 'कल्कि' आरआरआर, दंगल, पठान, जवान और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाएगी. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी. क्या इन सभी फिल्मों को एक के बाद एक कल्कि पीछे छोड़कर भारत की सबसे कमाऊ फिल्म बनने का माद्दा रखती है. 


इन 6 भारतीय फिल्मों ने कमाए है 100 करोड़ से ज्यादा



भारत की अब तक 6 फिल्में पूरी दुनिया में 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इनमें दंगल, बाहुबली 2, पठान, आरआरआर, जवान और केजीएफ 2 शामिल है. इनमें से आरआरआर का बजट 550 करोड़ रुपये था. अन्य फिल्मों का बजट 300 करोड़ या इससे नीचे था. ऐसे में कल्कि के ऊपर जिम्मेदारियों का भार ज्यादा है.


क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला?


कल्कि को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का मानना है कि, ''उनकी (प्रभास) स्टार पावर यह तय करेगी कि फिल्म तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में खचाखच भरे सिनेमाघरों के साथ ओपन करेगी. इसके बाहर बेंगलुरु जैसे सेंटर में भी उनका स्टारडम जबरदस्त है. वहां भी फिल्म अच्छी शुरुआत करेगी.''



उन्होंने आगे कहा कि, ''यदि आप साउथ के सबसे बड़े कलाकारों को देखें, तो बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ 2 जैसी पैन इंडिया हिट फिल्मों ने अपने हिंदी वर्जन के साथ 300-500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कल्कि 2898 एडी को उसकी जरूरत होगी. इसमें दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की बड़ी भूमिकाओं को देखते हुए कैपेसिटी है.''


ट्रेड विशेषज्ञ अतुल मोहन बोले- लोगों ने इसे रिजेक्ट नहीं किया 


ट्रेड विशेषज्ञ अतुल मोहन का कहना है कि, ''यह बड़ी स्टार कास्ट वाली एक बड़ी फिल्म है और वीएफएक्स बहुत अच्छा लग रहा है. चर्चा लगातार बढ़ रही है लेकिन हिंदी बेल्ट में इसके बारे में अवेयरनेस और अधिक बढ़ाने की जरूरत है. हो सकता है कि दूसरे ट्रेलर और गानों के साथ यह बन जाए. तो, इसमें कैपिसिटी है लेकिन इसका असली प्रदर्शन रिलीज के बाद ही पता चलेगा. कल्कि 2898 एडी को यह एडवांटेज है कि आदिपुरुष या राधे श्याम फिल्म की तरह इसे लेकर कोई निगेटिविटी नहीं है. लोगों ने इसे रिजेक्ट नहीं किया है. यह इसके लिए काम कर सकता है.''


यह भी पढ़ें:Ishq Vishk Rebound Box Office Collection Day 1: थिएटर्स में धूम मचा रही ऋतिक रोशन की बहन की फिल्म? अब तक बटोर लिए इतने पैसे