Kalki 2898 AD 1st Day Box Office India Net Collection: जबरदस्त प्रमोशन और बज के बाद नाग अश्विन निर्देशित साइंस फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि इसकी पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म थी और इस साइंस फिक्शनल फ्यूचरिस्टिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.फाइनली ये फिल्म इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से पहले दिन बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है साथ ही ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को भी धूल चटा दी है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की महाबंपर ओपनिंग की है.
- तेलुगु में सबसे ज्यादा 64.5 करोड़ की कमाई की है.
- हिंदी वर्जन में फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 24 करोड़ रहा.
- जबकि तमिल में फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की.
- मलयालय में फिल्म ने 2.2 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं कन्नड़ में फिल्म का कलेक्शन सबसे कम 30 लाख रुपये रहा.
- हालांकि ये शुरुआती आकंड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
'सालार', 'साहो 'और 'आदिपुरुष' का तोड़ा रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन 95 करोड़ की कमाई के साथ कई फिल्मों को धूल चटा दी है. प्रभास ने अपनी ही फिल्म सालार (90.7 करोड़), साहो (89 करोड़) और आदिपुरुष (86.75) के डे वन के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. हालांकि ये फिल्म आरआरआर, बाहुबली और केजीएफ का ओपनिंग डे का कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई
पहले दिन इंडिया में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में (Highest opener at Indian Box Office)
- आरआरआर 133 करोड़
- बाहुबली 2 Rs 121 करोड़
- केजीएफ 2 Rs 116 करोड़
- सालार 1 Rs 90.7 करोड़
- साहो Rs 89 करोड़
- आदिपुरुष Rs 86.75 करोड़
साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘कल्कि 2898 एडी’
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की महाबंपर ओपनिंग की है. इस फिल्म पर पहले दिन नोटों की जमकर बरसात हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस का सूखा भी खत्म कर दिया है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. दरअसल इस फिल्म ने ऋतिक रोशन की साल 2024 के शुरुआत में रिलीज हुई 'फाइटर' की पहले दिन की कमाई 22.5 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
भारतयी सिनेमा की भी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘कल्कि 2898 एडी’
कुल मिलाकर, फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इस विशाल कलेक्शन के साथ, कल्कि 2898 एडी ने केजीएफ 2 (159 करोड़ रुपये), सालार (158 करोड़ रुपये), लियो (142.75 करोड़ रुपये) साहू (130 करोड़ रुपये) और जवान (129 करोड़ रुपये) के वर्ल्डवाइड पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आरआरआर अभी भी 223 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ हाईएस्ट इंडियन ओपनर बनी हुई है, इसके बाद बाहुबली 2 है जिसने अपने शुरुआती दिन में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
बता दें कि कल्कि 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इस साईंस-फाई में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासल, दिशा पाटनी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर ये है मेकर्स का प्लान, फिल्म में ही कर दिया गया खुलासा