Kalki 2898 AD Breaks Jawan Record: अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिक पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने संडे को कमाई के मामले में एक और नया इतिहास रच दिया है. कल्कि अब इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है.
कल्कि ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड
कल्कि 2898 एडी ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जवान 286.16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इंडिया में फर्स्ट वीकेंड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली इंडियन फिल्म थी. लेकिन अब यह ताज कल्कि 2898 एडी के सिर सज गया है.
कल्कि ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी कि संडे को जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक संडे को कल्कि का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन रात 10:20 तक 300.6 करोड़ रुपये हो गया है. कल्कि ने जवान को धूल चटा दी है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं. अभी इनमें फेरबदल हो सकता है.
पठान को भी पछाड़ा
कल्कि 2898 एडी ने शाहरुख की जवान के अलावा उनकी एक और फिल्म 'पठान' को भी पछाड़ दिया है. पठान पहले वीकेंड में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली जवान के बाद दूसरी फिल्म थी. पठान का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 280.75 करोड़ रुपये था. कल्कि ने एक साथ पठान और जवान दोनों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए है.
जानिए कल्कि का फर्स्ट डे इंडिया कलेक्शन
प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित पांच भाषाओं में 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने पहले दिन 191 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. वहीं इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन 95.3 करोड़ रुपये रहा था.
सेकंड और थर्ड डे इंडिया कलेक्शन
जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 39.56% की गिरावट देखने को मिली. लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ हुई. इंडिया में फिल्म ने दूसरे दिन 57.6 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं तीसरे दिन यानी कि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. शनिवार को इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 64.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
संडे को कल्कि का सिनेमाघरों में चौथा और ओपनिंग वीकेंड का आखिरी दिन है. फिल्म का ताबड़तोड़ नोट छापने का सिलसिला अब भी जारी है. फिल्म ने चौथे दिन अब तक 83.2 करोड़ कमा लिए हैं.