Top 10 Indian Film Opening Weekend: अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप रही है. अब तक फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 415 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
यह फिल्म वर्ल्डवाइड और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है. संडे को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का चौथा दिन है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तीन दिनों में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी.
'कल्कि 2898 एडी' का चौथे दिन का कलेक्शन
वहीं संडे को फिल्म ने रात 10:20 तक 83.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस हिसाब से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी अब तक टोटल कमाई 300.6 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसी के साथ फिल्म संडे को जोरदार कमाई करके फर्स्ट वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
इससे पहले अब तक की 10 ऐसी इंडियन फिल्मों के बारे में जानते है जिन्होंने फर्स्ट वीकेंड इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई की है. यहां इस्तेमाल किया गया डेटा बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक है.
1. जवान
शाहरुख खान की यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है. 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 286.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2. पठान
दूसरे नंबर पर भी शाहरुख की फिल्म का ही कब्जा है. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान ने 280.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में थे.
3. एनिमल
रणबीर कपूर की दिसंबर 2023 में आई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. फिल्म की ओपनिंग वीकेंड में कमाई 201.76 करोड़ रुपये हुई थी.
4. K.G.F चैप्टर 2
सुपरस्टार यश की फिल्म K.G.F चैप्टर 2 ने भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का पहले वीकेंड कलेक्शन 193.99 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म 12 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी.
5. सुल्तान
फिल्म सुल्तान में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने अहम रोल निभाया था. यह फिल्म 6 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी. इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 180.36 करोड़ रुपये हुआ था.
6. वॉर
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 166.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
7. भारत
150.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म भारत इस लिस्ट में सातवे स्थान पर है. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने लीड रोल प्ले किया था.
8. टाइगर 3
टाइगर 3 फिल्म 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 148.50 करोड़ रुपये हुआ था. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
9. गदर 2
साल 2001 में आई गदर ब्लॉकबस्टर रही थी. जबकि साल 2023 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 भी ब्लॉकबस्टर रही. फिल्म ने पहले वीकेंड इंडिया में 134.88 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
10. प्रेम रतन धन पायो
प्रेम रतन धन पायो साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें अहम रोल सोनम कपूर और सलमान खान ने निभाया था. यह इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दसवे नंबर पर है. इसका कलेक्शन 129.77 करोड़ रुपये हुआ था.