Kalki 2898 AD OTT Release: 'कल्कि 2898 एडी' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि ये पर्दे पर धमाल मचा देगी. वहीं दर्शक 'कल्कि 2898 एडी' के ओटीटी पर रिलीज होने का भी इंतजार कर रहे हैं.


'कल्कि 2898 एडी' ने ओटीटी को राइट्स बेचकर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म के ओटीटी राइट्स, एक नहीं बल्कि दो प्लेटफॉर्म्स ने खरीदे हैं. 'कल्कि 2898 एडी' के ओटीटी राइट्स कुल 375 करोड़ रुपए में बिके हैं.



किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'कल्कि 2898 एडी'? (Kalki 2898 AD On OTT)
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं. फिल्म के तेलुगु और तमिल भाषा के राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं और इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मेकर्स को 200 रुपए की मोटी रकम चुकाई है. वहीं 'कल्कि 2898 एडी' के हिंदी डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीद लिया है.



कितना है प्रभास की फिल्म का बजट? (Kalki 2898 AD Budget)
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमा जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.



ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी फिल्म? (Kalki 2898 AD OTT Release Date)
'कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हालांकि फिल्म ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


रिलीज से पहले लीक हो गया था ट्रेलर (Kalki 2898 Trailer Leak)
'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर आज शाम 7 बजे रिलीज हुआ है. वहीं ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर का तेलुगु वर्जन ट्रेलर लीक हो गया था. इसपर फैंस सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स पर काफी नाराज होते दिखे थे.


प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: 'काम के बदले ब्रेस्ट सर्जरी कराने का बनाया गया था दबाव', सालों बाद एक्ट्रेस का खुलासा, 11 साल से स्क्रीन से है दूर