Kalki 2898 AD Prabhas Profit Share: फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. हिंदी और तमिल सहित यह कुल पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों ने अहम रोल निभाया है.
कल्कि 2898 एडी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. दुनियाभर में इस फिल्म की पहले दिन 175 करोड़ रुपये कमाई हुई है. वहीं प्रभास की यह फिल्म भारत की साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है. इसके लिए प्रभास ने भारी भरकम फीस वसूली है.
प्रभास ने घटाई अपनी फीस
प्रभास ने अपनी इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस ली है. लेकिन आपको यह भी बता दें कि प्रभास ने कल्कि 2898 एडी के लिए अपनी फीस घटाई भी है. पहले प्रभास की फीस 150 करोड़ रुपये तक थी. लेकिन कल्कि के लिए उन्होंने फीस कम की है. ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने भैरव के रोल के लिए 80 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
प्रॉफिट में लेंगे हिस्सा
चाहे प्रभास ने 80 करोड़ रुपये फीस ली हो लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक्टर फिल्म के मुनाफे में से भी हिस्सा लेंगे. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. आने वाले दिनों में भी फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड ब्रेक करके शानदार कमाई करेगी तो प्रभास का प्रॉफिट शेयर 100 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
पहले दिन कमाए 175 करोड़ रुपये
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने अपनी रिलीज के पहले दिनरिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन दुनियाभर में 175 करोड़ रुपये हुआ है. भारत में ही इस फिल्म ने पहले दिन 92 करोड़ रुपये की कमाई की है.
हिंदी वर्जन से कमाए 22 करोड़ रुपये
तेलुगु और तमिल वर्जन के साथ ही इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी पहले दिन धुंआधार कमाई की है. फिल्म के तेलुगु वर्जन से पहले दिन 63 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तमिल वर्जन से 4.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई. जबकि पहले दिन कल्कि के हिंदी वर्जन से 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ.
600 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
नाग आश्विन के निर्दशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है. यह भारत की बजट के हिसाब से सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. उम्मीद है कि फिल्म चार दिनों के अपने पहले सप्ताह में बजट निकालने में कामयाब होगी.
यह भी पढ़ें: 11 सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं हिना खान, लेकिन अभी तक नहीं की शादी, खुद बताई थी वजह