Kalki 2898 AD के असली हीरो तो अमिताभ हैं! अश्वत्थामा के रोल में किया कमाल
Kalki 2898 AD: नाग अश्निन के डायरेक्शन में बनीं कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद लोग प्रभास नहीं अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहे हैं.
Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी को लेकर लोगों में बहुत बज था. फिल्म की रिलीजिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म से जितनी ऑडियन्स को उम्मीदें थी उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. जब भी कल्कि की बात हो रही थी तो हर कोई सिर्फ प्रभास की बात कर रहा था लेकिन रिलीज होने के बाद पता चला है कि ये प्रभास नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की फिल्म है. फैंस के साथ क्रिटिक भी फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन की तारीफ करते दिख रहे हैं. एक्टिंग और रोल में अमिताभ बच्चन प्रभास पर भारी पड़े हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस अमिताभ बच्चन की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सभी का कहना है कि एक बार फिर बिग बी ने अश्वत्थामा के रोल से इंप्रेस कर दिया.
कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आए हैं. साथ ही कई सेलेब्स का कैमियो भी है लेकिन जो पूरी फिल्म की लाइमलाइट ले गए वो बिग बी थी. सोशल मीडिया पर भी फैंस बिग बी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- 'मैं दोबारा ये रिपीट करना चाहता हूं, कल्कि प्रभास की फिल्म नहीं है. ये अमिताभ बच्चन की फिल्म है.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'अमिताभ बच्चन ने पूरा शो चुरा लिया.' एक ने लिखा- 'प्रभास ने दी ओपनिंग लेकिन फिल्म इस आदमी के लिए ब्लॉकबस्टर होगी. ओजी अमिताभ बच्चन.'
I repeat again….. Kalki is not a PRABHAS FILM…. Its a AMITABH BACHCHAN FILM…… #Kalki #Kalki2898 #Kalki2898AD #Prabhas #AmitabhBacchan
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 27, 2024
#Kalki2898ADReview #AmitabhBacchan stole the show 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/F5b41f7V7m
— Filmy Aashiq (@filmyaashiq) June 27, 2024
Opening given by prabhas but
— G O P A L (@AmiyaChanda1) June 27, 2024
Movie will be blockbuster for this man.
OG🐐
Ashwatthama X Amitabh Bachchan.#Kalki2898ADReview #KalkiReview #Prabhas #AmitabhBacchan pic.twitter.com/3THGk4pt9e
एक यूजर ने लिखा- 81 की उम्र में इतनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रिसेंस. इस फिल्म की जान शान आत्मा, परमात्मा सबकुछ सिर्फ इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ही हैं. एक ने लिखा- मेन लीड को ओवरशेडो कर दिया.
81 ki age me itni damdaar acting aur screen presence 💥
— अपना Bollywood🎥 (@Apna_Bollywood) June 27, 2024
Is Film ki jaan shaan aatma parmatma sabkuch one and only the mahanayak of Indian cinema is #AmitabhBacchan pic.twitter.com/GPr4AAHwKJ
Bachchan Sahab 🥶🤌#Kalki2898AD #Prabhas #AmitabhBacchan pic.twitter.com/RVYGrwfYMV
— 🇰🇮🇳🇬 (@Aatank0000) June 27, 2024
कल्कि 2898 एडी के रिव्यू की बात करें तो एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने लिखा- अमिताभ बच्चन की एक्टिंग शानदार है, उन्हीं के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है. वो हर सीन में दमदार लगते हैं, और इस फिल्म की सबसे अच्छी चीज उन्हीं की एक्टिंग है.