Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी को लेकर लोगों में बहुत बज था. फिल्म की रिलीजिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म से जितनी ऑडियन्स को उम्मीदें थी उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. जब भी कल्कि की बात हो रही थी तो हर कोई सिर्फ प्रभास की बात कर रहा था लेकिन रिलीज होने के बाद पता चला है कि ये प्रभास नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की फिल्म है. फैंस के साथ क्रिटिक भी फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन की तारीफ करते दिख रहे हैं. एक्टिंग और रोल में अमिताभ बच्चन प्रभास पर भारी पड़े हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस अमिताभ बच्चन की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सभी का कहना है कि एक बार फिर बिग बी ने अश्वत्थामा के रोल से इंप्रेस कर दिया.
कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आए हैं. साथ ही कई सेलेब्स का कैमियो भी है लेकिन जो पूरी फिल्म की लाइमलाइट ले गए वो बिग बी थी. सोशल मीडिया पर भी फैंस बिग बी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- 'मैं दोबारा ये रिपीट करना चाहता हूं, कल्कि प्रभास की फिल्म नहीं है. ये अमिताभ बच्चन की फिल्म है.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'अमिताभ बच्चन ने पूरा शो चुरा लिया.' एक ने लिखा- 'प्रभास ने दी ओपनिंग लेकिन फिल्म इस आदमी के लिए ब्लॉकबस्टर होगी. ओजी अमिताभ बच्चन.'
एक यूजर ने लिखा- 81 की उम्र में इतनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रिसेंस. इस फिल्म की जान शान आत्मा, परमात्मा सबकुछ सिर्फ इंडियन सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ही हैं. एक ने लिखा- मेन लीड को ओवरशेडो कर दिया.
कल्कि 2898 एडी के रिव्यू की बात करें तो एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की. उन्होंने लिखा- अमिताभ बच्चन की एक्टिंग शानदार है, उन्हीं के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है. वो हर सीन में दमदार लगते हैं, और इस फिल्म की सबसे अच्छी चीज उन्हीं की एक्टिंग है.