Kalki 2898 AD Sequel: 'कल्कि 2898 एडी' की अपार सफलता ने हर किसी को हैरान कर दिया है. फिल्म ने 9 दिनों के अंदर 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है.


'कल्कि 2898 एडी' की सक्सेस के बीच अब 'कल्कि पार्ट 2' को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है. सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि कल्कि 2898 एडी का न सर्फ सीक्वल बनेगा बल्कि इसकी 60 फीसदी तक शूटिंग भी हो चुकी है. आइए कल्कि 2898 एडी के सीक्वल के बारे में वो सब कुछ बताते है जो अब तक सामने आया है. 


कल्कि 2898 एडी सीक्वल की 60 परसेंट शूटिंग पूरी






कई लोग यह सोच रहे है कि 'कल्कि 2898 एडी' की सक्सेस के बाद 'कल्कि' का अगला पार्टी भी आएगा. लेकिन मेकर्स इससे दस कदम आगे निकले है. कल्कि के प्रोड्यूसर सी. अश्विनी दत्त ने अपने एक प्रेस बयान में यह साफ कर दिया है कि, 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल की 60 परसेंट शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक कल्कि के सीक्वल की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.


कल्कि पार्ट 2 में दीपिका पादुकोण होगी या नहीं ?


'कल्कि पार्ट 2' में दीपिका का रोल क्या होगा या होगा भी नहीं इसे लेकर भी चर्चा हो रही है. बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों प्रेग्नेंट है. माना जा रहा है कि वे सितंबर 2024 में पहली बार मां बन सकती हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसर सी अश्विनी दत्त ने यह फैसला किया था कि वे दीपिका के मैटरनिटी लीव से वापस आने का इंतजार करेंगे. 






लेकिन दूसरी ओर एक करीबी सूत्र ने दीपिका को लेकर बड़ी जानकारी दी है. सूत्र ने बताया है कि, 'लेकिन अब, पहली फिल्म की बढ़ती सफलता के साथ सीक्वल की मांग बढ़ रही है, प्रोड्यूसर अगली कड़ी में दीपिका को रिप्लेस करने का फैसला कर सकते हैं.'


700 करोड़ रुपये होगा कल्कि 2898 एडी सीक्वल का बजट 


'कल्कि 2898 एडी' का बजट जहां 600 करोड़ रुपये था. तो वहीं 'कल्कि पार्टी 2' पर मेकर्स इससे अधिक खर्च कर रहे हैं. अपने एक अन्य कथित इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने बताया है कि 'कल्कि 2898 एडी सीक्वल' 700 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. बता दें कि कल्कि अब तक इंडिया की सबसे महंगी फिल्म है. वहीं अब कल्कि का सीक्वल इस दर्जे को पा लेगा. 


इंडिया में 9 दिनों में कमाए 431 करोड़ रुपये


'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के नौ दिनों में अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इंडिया में ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 95 करोड़ रुपये ही थी. जबकि शुक्रवार को नौवे दिन फिल्म ने 16.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 


यह भी पढ़े: Ranveer Singh Birthday: कभी राइटर थे रणवीर सिंह, फिर कैसे बन गए सुपरस्टार? जानें बॉलीवुड के 'पावर हाउस' की खास बातें