Theme Of Kalki Out: प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से ठीक दो दिन पहले मेकर्स ने थीम ऑफ कल्कि रिलीज कर दिया है. 'थीम ऑफ कल्कि' फिलहाल तेलुगु भाषा में जारी किया गया है जिसमें जंग के मैदान से लेकर फिल्म के कई इमोशनल कर देने वाले सीन दिखाए गए हैं.


फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दूसरा गाना थीम ऑफ कल्कि में काला भैरव, अनंथु, गौतम भारद्वाज और कोरस ने अपनी आवाज दी है. गाने को संतोष नारायणन ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. बता दें कि इससे पहले 'कल्कि 2898 एडी' का गाना भैरव एंथेम रिलीज हुआ था. जिसे विजय नारायण और दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी थी और संतोष नारायण ने ही कंपोज किया था.



साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और महाकाव्यों से इंस्पायरड हैं. फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. प्रभास स्टारर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अहम रोल में हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे. वहीं दीपिका ने एक प्रेग्नेंट महिला का रोल निभाया है.


एडवांस बुकिंग में खूब कमा रही फिल्म
'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ये फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में रिलीज होगी और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म एडवांस बुकिंग में जमकर नोट छाप रही है. एडवांस टिकट बुकिंग के साथ पहले ही 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 200 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. 


ये भी पढ़ें: Indian 2 Trailer Out: 'इंडियन 2' के ट्रेलर में छा गए कमल हासन, फ्रीडम फाइटर बनकर मिटाएंगे करप्शन का नामों निशान