Kalki 2898 AD Deepika Padukone Role: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 AD का धमाकेदार ट्रेलर 10 जून को रिलीज हो गया है. 600 करोड़ी इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाई झलक से लग रहा है कि भविष्य में दीपिका पादुकोण प्रभास की मां के रोल में नजर आ सकती हैं.
सोमवार, 10 जून को प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया. इसके हिंदी ट्रेलर को एक घंटे में डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं तेलुगु ट्रेलर को 2 घंटे में दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है. ट्रेलर की शुरुआत में काशी (वाराणसी) की बात हो रही है.
इसकी शुरुआत में काशी को दुनिया का पहला और आखिरी शहर भी बताया गया है. ट्रेलर में प्रभास, दीपिका, कमल हसन और अमितभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की झलक भी दिखाई दी. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर वैसा ही है जैसी फैंस उम्मीद कर रहे थे.
प्रेग्नेंट दिखीं दीपिका, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
ट्रेलर में दीपिका पादुकोण बिखरे हुए बालों के साथ हैरान परेशान नजर आ रही हैं. हालांकि ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका लेटी हुई रहती हैं और वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. अगले सीन में वे अमिताभ बच्चन से बात करती हुई नजर आती हैं.
प्रभास की मां बन सकती हैं दीपिका
ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि दीपिका कह रही हैं कि जिसने अपनी पहली सांस तक नहीं ली वो इतनी आखिरी सांसों का कारण कैसे हो सकता है. वे अपने होने वाले बच्चे के बारे में बात कर रही हैं. इसके बाद विलेन बने कमल हासन दीपिका के कान में कहते है कि, ''डरो मत. एक नया युग आ रहा है.'' माना जा रहा है कि दीपिका भविष्य में जिस बच्चे को जन्म देगी वो प्रभास हो सकते हैं. ऐसे में दोनों मां-बेटे के किरदार में देखने को मिल सकते हैं.
दूसरा पार्ट भी बनेगा!
ट्रेलर के अंत में दीपिका पादुकोण और कमल हासन की बातचीत ने एक हिंट और दे दिया है कि इस फिल्म का दूसरा भाग भी मेकर्स बनाएंगे. दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण के बच्चे का जन्म दिखाया जा सकता है. इसके बाद उसी के इर्द-गिर्द फिल्म घूमेगी. कयास लगाए जा रहे है कि दीपिका के गर्भ से प्रभास का नए युग में जन्म होगा.
कब रिलीज होगी फिल्म
प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी की यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है.