(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खत्म हुआ इंतजार! 'Kalki 2898 AD' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, दीपिका पादुकोण ने पोस्टर शेयर कर रिवील की डेट
Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होगी. अब दीपिका पादुकोण ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की तारीख भी अनाउंस कर दी हैय
Kalki 2898 AD Trailer: 'कल्कि 2898 एडी' को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है जो 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर रिलीज के ठीक एक दिन पहले दीपिका पादुकोण ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनका दमदार रोल नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें वह इंटेंस लुक में आसमान की तरफ ध्यान से देखती नजर आ रही हैं.
दीपिका ने शेयर किया 'कल्कि 2898 एडी' का नया पोस्टर
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर 10 जून को वर्ल्डवाइड यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. वहीं उसके पहले दीपिका ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें उन्होंने भूरे रंग का कॉस्ट्यूम पहना है, जबकि बैकग्राउंड में किसी बेहद दिलचस्प शहर की तरह दिख रहा है. पोस्टर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा है, 'उम्मीद की शुरुआत कल 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर के साथ होगी.'
View this post on Instagram
दीपिका के लुक को सराह रहे फैंस
इस पोस्टर पर फैंस दीपिका की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर एक फैन ने लिखा, 'बॉलीवुड की क्वीन.' तो दूसरे ने लिखा, 'पद्मा की गवाब बनने का इंतजार नहीं कर सकती.' किसी दूसरे फैन ने लिखा, 'आइकॉनिक.' एक और ने कमेंट में लिखा है, 'वाह. क्वालिटी और विजुअल्स. एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी.'
एक यूजर ने लिखा कि बिग स्क्रीम पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इन सभी कमेंट्स में दीपिका के फैंस फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. दीपिका की पिछली दो फिल्में पठान और 'फाइटर' रही और दोनों ही फिल्में कमाल की थीं.
कितना है 'कल्कि 2898 एडी' का बजट?
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन 100 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं दीपिका और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Govinda OTT App: गोविंदा ने लॉन्च किया अपना ओटीटी 'फिल्मी लट्टू', जानें कितने का मिलेगा सब्सक्रिप्शन