Kalki 2898 AD Worldwide Collection: 'कल्कि 2898 एडी' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म हर रोज ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली प्रभास स्टारर इस साई-फाई एक्श फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में जमकर कमाई की है. वहीं अब 15 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. इसके साथ ही 'कल्कि 2898 एडी' ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने 'कल्कि 2898 एडी' का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें प्रभास और फिल्म के 1000 करोड़ में एंट्री होने का पता चल रहा है. वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली 'कल्कि 2898 एडी' 7वीं भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'आरआरआर', 'केजीएफ चैप्टर 2', 'जवान' और 'पठान' इस लिस्ट में शामिल हैं.



'कल्कि 2898 एडी' ने तोड़े दो फिल्मों के रिकॉर्ड
'कल्कि 2898 एडी' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी शामिल है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' पिछले साल रिलीज हुई थी जिसने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं प्रभास स्टारर ने सलमान खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भी पछाड़ दिया है. साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ने दुनिया भर में 922.03 करोड़ रुपए कमाए थे.


'कल्कि 2898 एडी' की स्टारकास्ट
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास ने भैरव के रोल से सबका दिल जीत लिया है. वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल से छा गए हैं. सुप्रीम यास्किन के रोल में कमल हासन ने भी कमाल की परफॉर्मेंस दी है. वहीं दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और अन्ना बेन ने भी अहम भूमिका निभाई है.


ये भी पढ़ें: 'बॉम्बे बेगम्स' फेम गौरव बख्शी को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीजेपी मंत्री नीलकांत हलर्नकर को गाली देने का है आरोप