Kalki 2898 AD Worldwide Collection: 'कल्कि 2898 एडी' का जादू भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रभास की ये साई-फाई एक्शन फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि रिलीज के 12 दिन बाद भी 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन जारी है और अब फिल्म वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और हर रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब 11 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है. 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- 'जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ रहा है.'
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को दी मात
'कल्कि 2898 एडी' ने अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जहां 'बाहुबली', 'सालार' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं अब इस आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी मात दे दी है. दस साल पहले 2014 में आई आमिर खान की फिल्म 'पीके' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स पर 792 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी' ने 900 करोड़ रुपए कमाकर 'पीके' को पछाड़ दिया है.
4 साल में बनकर तैयार हुई 'कल्कि 2898 एडी'
बता दें कि नाग अश्विन के डारेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को बनाने में 600 करोड़ रुपए की लागत और 4 साल का वक्त लगा है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन और अन्ना बेन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं विजय देवरेकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो भी है.