नई दिल्ली: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि उन्होंने कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ भारत में मी टू अभियान के बाद फिल्म जगत में कई बदलाव देखे हैं. कल्कि ने बताया, "मुझे लगता है कि अब ज्यादा जागरूकता है. मुझे एक नाटक करने से पहले आचार संहिता का प्रारूप मिला. मैंने अंतरंग दृश्यों से पहले स्पर्श पर अभिनेताओं की सहमति के बारे में पढ़ा."
'डेव डी' अभिनेत्री के मुताबिक, सुरक्षा के प्रावधानों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा, "पुरुषों के साथ उन विषयों पर चर्चा करना बहुत मुश्किल है, जो मौजूदा समय में चल रहे हैं. मुझे लगता है कि सुरक्षा के प्रावधानों में वृद्धि हुई है. एक महिला के रूप में हम कुछ मानकों व निर्माण की मांग कर रहे हैं."
कल्कि हाल ही में 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज में दिखाई दी थीं और फिलहाल वे अपने तमिल फिल्म 'एम्मा एंड एंजेल' की तैयारी में जुटी हुई हैं.
'ये जवानी है दीवानी', ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी के दम पर लोगों का दिल जीतने वाली कल्की ने कहा कि अच्छे किरदार ढूंढना भी एक चुनौती है.
कल्की हाल ही में ‘अमेजन प्राइम वीडिया’ पर जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरिज ‘मेड इन हेवन’ में नजर आई हैं. इसका डायरेक्शन जोया, नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और प्रशांत नायर ने किया है. वहीं निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है. आपको बता दें कि ये वेब सीरिज ‘मेड इन हेवन’ आठ मार्च को रिलीज हुई है.