बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने सभी को गुड न्यूज़ देते हुए खुलासा किया कि वो पांच महीनों से प्रेग्नेंट हैं. कल्कि का नाम भी अब उन डेयरिंग सेलेब्स में शामिल हो चुका हैं जिन्होंने शादी से पहले ही अपने पार्टनर के साथ फैमिली प्लानिंग की है. कल्कि ने ये भी बताया है कि वो सिजेरियन नहीं बल्कि बच्चे को वॉटर बर्थिंग से जन्म देंगी. दरअसल कल्कि खुद भी वॉटर बर्थिंग तरीके से पैदा हुई थीं ऐसे में उन्हें ये तरीका सबसे ज्यादा सुरक्षित लगता है.


35 साल की कल्कि दिसंर में ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg के बच्चे को जन्म दे सकती हैं. कल्कि की योजना गोवा में बच्चे को जन्म देने की है. कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं. कल्कि अपना वक्त गाय के म्यूजिक को सुनकर, उनके साथ वॉक पर जाकर और योगा कर बिता रही हैं. कल्कि ने इस वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम कर दिया है.





एच टी ब्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं अभी से यह महसूस कर रही हूं कि चीजों के प्रति मेरी प्रतिक्रिया में बदलाव आ रहा है. जब मातृत्व का दौर आता है तो यह इंसान की भावना में एक नई चेतना लाता है." खबरों के मुताबिक, कल्कि का जन्म भी वॉटर बर्थ की प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था और वह इसी तरह से अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर वॉटर बर्थ क्या होता है.


क्या है वॉटर बर्थ


जानकारी के लिए आपको बता दें कि वॉटर बर्थ डिलीवरी बच्चे को जन्म देने का एक तरीका है. वॉटर बर्थ डिलीवरी नार्मल डिलीवरी का ही एक आधुनिक प्रकार है, जिसके जरिये लेबर के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है. वॉटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला गरम पानी में रहती है, जिसकी वजह से शरीर में तनाव भी कम हो जाता है. वॉटर बर्थ डेलिवरी का मतलब है कि लेबर के दौरन मां के शरीर को गर्म पानी के एक टब में रखा जाता है और बच्चे का जन्म भी उसी गर्म पानी में होता है.


कल्कि से पहले अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्ला ने भी हाल ही में अपने बच्चे को वॉटर बर्थ से जन्म दिया था. बता दें कि ब्रूना ने भी शादी से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फैमिली प्लानिंग की है.





आपको बता दें कि कल्की ने पहले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ साल 2011 में शादी की थी. इसके बाद दोनों ने 2013 में आपसी सहमति से अलग हो गए थे और 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. हालांकि अब भी अनुराग और कल्कि काफी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर ही पार्टी औऱ इवेंट में एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं.


कल्कि ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. हालांकि रनबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में उनके किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.


GQ Awards: पत्नी के साथ पहुंचे आयुष्मान खुराना, तो एक से एक हॉट में नजर आईं ये एक्ट्रेसेस