शादी से पहले मां बनने जा रही कल्कि कोचलिन से ट्रोल्स ने पूछा- कहां हैं तुम्हारे पति? एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब
कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. कल्कि ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है और हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज भी रिलीज हुई है
![शादी से पहले मां बनने जा रही कल्कि कोचलिन से ट्रोल्स ने पूछा- कहां हैं तुम्हारे पति? एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब Kalki Koechlin on pregnancy Trolls Ask Me Wheres the Husband शादी से पहले मां बनने जा रही कल्कि कोचलिन से ट्रोल्स ने पूछा- कहां हैं तुम्हारे पति? एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/30140448/xcg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. कल्कि ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है और हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज भी रिलीज हुई है. अपनी वेब सीरीज 'भ्रम' के प्रमोशन्स के दौरान कल्कि ने मीडिया से भी जमकर बात की.
'द क्विंट' से की गई बातचीत में कल्कि ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी ट्रोल करते हैं. कल्कि ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस बात का अंदाजा था कि जब वो अपनी प्रेग्नेंसी की बात सबको बताएंगी तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा. लेकिन उन्होंने कहा कि वो इसके लिए पहले से तैयार थी उन्हें बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता अब.
कल्कि ने बताया कि अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनसे कहते हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उनके पति कहां हैं. इतना ही नहीं ट्रोल्स उन्हें उनके कपड़ों को लेकर भी काफी ज्ञान देतें हैं. लेकिन इन ट्रोल्स को लेकर कल्कि ने जो जवाब दिया वो काफी मजेदार था.
कल्कि ने कहा कि वो करीब बीते 10 साल से इस इंडस्ट्री में हैं और सेलेब हैं. अब तो उन्हें इन ट्रोल्स की बातों को अनसुना करने की आदत हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता है. कल्कि ने बताया कि जिस दौरान उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अपनी शादी खत्म करते हुए तलाक लिया था उस दौरान भी उन्हें इस तरह के सवाल किए गए थे. लेकिन अब उन्हें इस सब की आदत हो गई है और उन्हें ये सब इफेक्ट नहीं करता.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)