मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इस साल हिट वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' और चर्चित सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' में नजर आ चुकी हैं. अब वह जी5 की वेब सीरीज भ्रम में नजर आएंगी. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. कल्कि ने इस सीरीज में काम करने के अपने अनुभवों के अलावा, बिन ब्याहे ही प्रेग्नेंट हो जाने के बारे में भी एबीपी न्यूज़ से विस्तार से बात की.


आपको जानकारी दें कि कल्कि अपने विदेशी बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग से प्यार करती हैं और वो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद खुश नजर आ रही कल्कि ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि प्रेग्नेंट होने के बावजूद वो शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं और वो नहीं चाहती कि बिन ब्याही मां बनने के दबाव में आकर वो शादी करें. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वो बच्चे के पैदा होने के बाद शादी करें और अपने बच्चे को भी इस खुशी में शामिल करें.


कल्कि ने कहा- लोग रख रहे काफी ख्याल 


एबीपी न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में कल्कि ने कहा जब लोगों को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो लोगों ने उनकी काफी मदद करने और ख्याल रखने की कोशिश की. उन्होंने‌ हंसते हुए बताया कि कैसे उनके सह-कलाकार उनके लिए अपने घर से खाना बनाकर लाने लगे थे.


एक समय मां बनने का नहीं था इरादा 


एक वक्त था जब कल्कि का मां बनने में यकीन नहीं था और उन्होंने हर औरत के मां बनने की सामाजिक बाध्यता पर भी एक लेख के जरिए गंभीर सवाल उठाये थे. लेकिन अब आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो खुद ही मां बनने जा रही हैं? एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर कल्कि ने कहा कि उनके अंदर से ही कहीं न कहीं आवाज आ रही थी कि उन्हें भी मां बनने का अनुभव हासिल करना चाहिए और ऐसे में उन्होंने भी मां बनने का फैसला लिया.


बता दें कि कल्कि ने साल 2011 में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी और फिर 2015 में दोनों के बीच अलगाव हो गया था. फिलहाल कल्कि पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और वो वॉटर बर्थिंग के जरिए बच्चे को जन्म देने का इरादा रखती हैं. माना जा रहा है कि वो इसी साल दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.


क्या है वॉटर बर्थ

वॉटर बर्थ डिलीवरी बच्चे को जन्म देने का एक तरीका है. वॉटर बर्थ डिलीवरी नार्मल डिलीवरी का ही एक आधुनिक प्रकार है, जिसके जरिये लेबर के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है. वॉटर बर्थ डिलीवरी के समय महिला गरम पानी में रहती है, जिसकी वजह से शरीर में तनाव भी कम हो जाता है. वॉटर बर्थ डेलिवरी का मतलब है कि लेबर के दौरन मां के शरीर को गर्म पानी के एक टब में रखा जाता है और बच्चे का जन्म भी उसी गर्म पानी में होता है.

यह भी पढ़ें-


WAR की 300 करोड़ क्लब में एंट्री से खुश हैं ऋतिक रोशन, फैंस का किया शुक्रिया अदा


IN PICS: दीपिका पादुकोण के हाथ लग सकता है बड़ा प्रोजेक्ट, Yash Raj के ऑफिस के बाहर आईं नजर