कल्कि कोचलिन से प्रोड्यूसर ने की थी ऐसी डिमांड, सुनकर चढ़ गया था एक्ट्रेस का पारा, फिर यूं दिया था करारा जवाब
Kalki Koechlin On Beauty Demands: कल्कि कोचलिन बढ़ती उम्र के साथ अपने चेहरे पर आ रही झुर्रियों के साथ कंफर्टेबल हैं. वे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बोटॉक्स या फिलर्स कराने के कायल नहीं हैं.

Kalki Koechlin On Beauty Demands: कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. वहीं फिलर्स और बोटॉक्स जैसी चीजें तो अब आम हो गई हैं. लेकिन कल्कि कोचलिन अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन सबका इस्तेमाल करने के कायल नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनसे इस तरह की एक डिमांड की थी और उन्हें गुस्सा आ गया था.
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस पॉडकास्ट डियर डॉटर पर बातचीत करते हुए कल्कि कोचलिन ने खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बोटॉक्स कराने के बारे में उन्हें बता रहा था. इसी दौरान उन्होंने कल्कि को भी फिलर्स करवाने की सलाह दी थी.
View this post on Instagram
'मैं उसे अपने कांटे के चम्मच से मारना चाहती थी'
कल्कि कोचलिन ने कहा- 'आपको अपनी लाफ्टर लाइन के लिए बस थोड़ा सा फिलर चाहिए. मैं उसे अपने कांटे के चम्मच से मारना चाहती थी. हम दोपहर का खाना खा रहे थे.लेकिन मैंने खुद को रोका और कहा कि ठीक है मुझे मुस्कुराना बंद कर देना चाहिए, इतना हंसना बंद कर देना चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि मेरा नजरिया इसे चुटकी भर नमक के साथ लेना और इसके बारे में थोड़ा ह्यूमर रखना है.'
'बहुत कम उम्र में अपना चेहरा बदलने का दबाव...'
कल्कि ने आगे कहा कहा- 'वो एक ऐसा पल था जिसे मैं याद करती हूं कि हे भगवान! ये दुनिया और प्रेशर. मैं अपने 30 के दशक में थी जब ये हुआ और मुझे लगता है कि मैं पहले से ही इतनी जिंदगी चुकी थी कि इससे इफेक्ट नहीं हो सकती थी. लेकिन मुझे पता है कि 20 साल के बच्चों को ये बताया जा रहा है और फिर उन्हें बहुत कम उम्र में अपना चेहरा बदलने का दबाव महसूस होता है.'
झुर्रियों के साथ कंफर्टेबल हैं कल्कि
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे अपनी झुर्रियों के साथ कंफर्टेबल हैं. वो कहती हैं- 'अब एक नई परत आ गई है- उम्र. और फैक्ट ये है कि मेरे चेहरे पर झुर्रियाँ हैं और मैं अभी भी कैमरे के सामने हूं. इसलिए वे झुर्रियां बहुत ज्यादा अहम हैं. मैं अपने चेहरे पर कुछ भी नहीं करना चाहती, इसलिए मुझे इसके साथ कंफर्टेबल होना होगा.'
कल्कि कोचलिन का वर्कफ्रंट
कल्कि कोचलिन ने 'ये जवानी है दीवानी', 'खो गए हम कहा', 'हैप्पी एंडिंग' और 'देव डी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. वर्कफ्रंट पर वे आखिरी बार विष्णुवर्धन की 'नेसिपायन' में नजर आई थीं. अब वे इंग्लिश फिल्म 'एम्मा और एंजेल' में दिखाई देंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
