मुंबई: फिल्म मेकर कल्पना लाजमी का 61 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया है. कल्पना लाजमी काफी समय से किडनी के कैंसर का इलाज करा रही थी इसी बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. डायरेक्टर महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कल्पना के निधन की खबर की पुष्टि की है. साथ ही अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति की प्रर्थना करते हुए ट्वीट किया है.


कल्पना को कोकिलाबेन अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्होंने आज सुबह 4:30 बजे आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि कल्पना पिछले तीन सालों से बीमार चल रही थीं हालांकि पिछले तीन महीनों से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब थी. कल्पना को किडनी के साथ-साथ लीवर की भी समस्या थी.





पिछले साल नवंबर में भी कल्पना को हालत बिगड़ने पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्हें काफी कमजोरी भी महसूस हो रही थी. कल्पना के हृदय की गति में कमी आई थी जिसके कारण वो काफी अहसज महसूस कर रही थीं. कैंसर के कारण उनकी किडनी काफी समय से ठीक से काम नहीं कर रही थी.


आपको बात दें कि कल्पना के इलाज के लिए काफी सारे बॉलीवुड सितारों मे भी उनकी आर्थिक मदद की थी. नवंबर में जब कल्पना भर्ती हुईं थी तो फिल्मकार अशोक पंडित ने बताया कि उनके मेडिकल बिल्स का खर्च उठाने का जिम्मा इंडियन फिल्म्स ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन, आमिर खान और रोहित शेट्टी ने उठाया था.


कल्पना ने बॉलिवुड की कई फिल्मों का निर्देशन किया है. इसमें 'एक पल', 'रुदाली', 'दरमियां', 'क्यों?' और 'चिंगारी' जैसी फिल्में प्रमुख हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'लोहित किनारे' का भी डायरेक्शन किया.