KRK का दावा- फ्लॉप होगी सनी देओल की फिल्म Gadar 2, कपिल शर्मा के शो से है कनेक्शन
Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. जहां फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में लगी है वहीं केआरके ने इसे लेकर एक दावा किया है.
![KRK का दावा- फ्लॉप होगी सनी देओल की फिल्म Gadar 2, कपिल शर्मा के शो से है कनेक्शन kamaal R khan aka KRK tweets sunny deol gadar 2 will be flop because of kapil sharma show KRK का दावा- फ्लॉप होगी सनी देओल की फिल्म Gadar 2, कपिल शर्मा के शो से है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/ff76816502ce628e34e30f976fbbcbad1687328086543355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK Tweet: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसके बाद से फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. तारा सिंह के अवतार में एक बार फिर सनी देओल दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं. गदर 2 की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में गदर 2 की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में गई थी. जिसके बाद खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके ने फिल्म को लेकर एक दावा कर दिया है.
केआरके का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गदर 2 अब फ्लॉप होगी. उन्होंने ट्वीट किया- 'टीम गदर 2 कपिल शर्मा शो के लिए शूटिंग कर रही है. गई भैंस पानी में. अब इस फिल्म को ब्लॉकडस्टर होने से कोई नहीं रोक सकता है.'
Today Team #Gadar2 is shooting for Kapil Sharma show! Gayee Bhains Paani Main. Now nobody can save this film from becoming a BlockDuster.
— KRK (@kamaalrkhan) June 20, 2023
कपिल शर्मा को कहा पनौती
केआरके ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'मैं दोबारा कहता हूं, अगर कोई फिल्म कपिल शर्मा शो में प्रमोट हो रही है तो इसका मतलब ये है कि ये फिल्म जरुर फ्लॉप होगी. कारण बहुत सिंपल है, अगर लोग कपिल के लिए कपिल की फिल्म नहीं देखते हैं तो वह कोई और फिल्म कपिल के लिए क्यों देखेंगे. कपिल फिल्मों के लिए पनौती हैं.'
I repeat, if a film is promoted on Kapil Sharma Show means that film will become a sure shot flop. Reason is very simple, If people don’t watch Kapil’s film for Kapil then why will they watch any other film for Kapil. Kapil is the most Panauti Insaan for films.
— KRK (@kamaalrkhan) June 21, 2023
बता दें ये पहली बार नहीं हुआ है कि केआरके ने कपिल शर्मा पर तंज कसा हो. वह पहले भी अपने ट्वीट में कह चुके हैं कि जो भी फिल्म उनके शो में प्रमोशन के लिए जाती है वो फ्लॉप होती है.
द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं. जहां कपिल की टीम उनके साथ ढेर सारी मस्ती करती है. वहीं बता दें कपिल शर्मा आखिरी बार फिल्म ज्विगाटो में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)