Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चढ्डा (Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर 29 मई को रिलीज किया जा चुका है. इस फिल्म के लेकर ट्रेलर को लेकर फैन्स काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में खुद को एक फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R khan) भला आमिर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देने से कैसे पीछे रह सकते थे. हालांकि अपने रिएक्शन के चक्कर में उन्हें फैन्स ने निशाने पर ले लिया है.
लाल सिंह चढ्डा के ट्रेलर पर कमाल आर खान का रिव्यू
रविवार देर रात जब लाल सिंह चढ्डा का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान रिलीज किया गया तो उसके तुरंत बाद ही यह सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा. ऐसे में ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए. इस बीच कमाल आर खान ने आमिर और करीना की इस फिल्म के ट्रेलर पर अपना रिव्यू करते हैं ट्वीटर पर ट्वीट किया है. कमाल आर खान ने फिल्म पर तंज कसते हुए लिखा है कि आमिर खान और करीना खान को बुढ्डा हो गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि इन्हें 18 साल के बच्चों का किरदार निभाते हुए कैसे देखा जा सकता है. यह मजाक उन्हें फैन्स के साथ नहीं करना था, जबकि इन दोनों कलाकारों के बच्चे शादी के लायक हो गए हैं. इस तरह से कमेंट करने पर कमाल आर खान को फैन्स ने आड़े हाथों ले लिया है.
फैन्स ने कमाल आर खान को किया ट्रोल
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर पर इस तरह की कमेंट को फैन्स ने बर्दाश्त नहीं किया और कमाल आर खान की जमकर क्लास लगाई. कमाल आर खान को ट्रोल करते हुए एक ट्वीटर यूजर्स ने लिखा है कि बिना पैसे के लालच में तुमने कभी भी कोई अच्छा फिल्म रिव्यू किया है क्या. इसके दूसरी ओर अन्य यूजर लिखा है कि आमिर और करीन बुढ्डे नहीं बल्कि आप हैं जो लोग आपके ऐसे कमेंट और रिव्यू को झेलते हैं. मालूम हो कि फिल्म लाल सिंह चढ्डा 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए आमिर खान लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
Cannes 2022: कान्स के आखिरी दिन फूट-फूटकर रोईं दीपिका पादुकोण, टीम के भी नहीं रुके आंसू!