KRK Arrested: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए कमाल आर खान, विवादित ट्वीट को लेकर किया गया था गिरफ्तार
KRK Arrested: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान को विवादित ट्वीट को लेकर आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
KRK Controversial Tweet: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज सुबह उन्हें साल 2020 में किए गए विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया. बोरीवली कोर्ट ने केआरके को 14 दिनो की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
केआरके ने साल 2020 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर ट्वीट किया था जिसकी वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने केआरके के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
ये किया था ट्वीट
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केआरके ने 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने ये ट्वीट तब किया था जब वह अस्पताल में एडमिट थे. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- 'सर, ठीक होकर जल्दी वापिस आना, निकल मत लेना, क्योंकि शराब की दुकान बस 2-3 दिन के बाद खुलने वाली है.' ऋषि कपूर के निधन से एक दिन पहले एक्टर इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. केआरके ने उनके लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने विवादित ट्वीट किए हों. वह आएदिन बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुछ समय पहले उन्होंने सलमान खान की फिल्म राधे का नेगेटिव रिव्यू किया था जिसके बाद सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. हालांकि बाद में केआरके ने सलमान से माफी मांगी थी. सलमान से पहले अनुराग कश्यप, करण जौहर, अजय देवगन पर भी केआरके निशाना साध चुके हैं जिसका इन सेलेब्स ने करारा जवाब दिया था.
ये भी पढ़ें: जब Deepika Padukone संग जुड़ा था Dhoni का नाम, इस खिलाड़ी की वजह से अधूरी रह गई प्रेम कहानी