KRK का दावा- जल्द ही नागपुर जाकर ज्वाइन करेंगे RSS, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी
KRK: कमाल आर खान ने ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी है कि वह जल्द ही आरएसएस ज्वाइन करने वाले हैं.
![KRK का दावा- जल्द ही नागपुर जाकर ज्वाइन करेंगे RSS, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी kamaal R khan to join RSS officially latest tweet viral KRK का दावा- जल्द ही नागपुर जाकर ज्वाइन करेंगे RSS, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/f2761a305ce7bf270c008495f6e5b4d91664427788310355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK to Join RSS: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वह अपने ट्वीट की वजह से कई बार मुसीबतों में भी पड़ जाते हैं. हाल ही में केआरके ने ऐलान किया था कि वह फिल्म का रिव्यू करना छोड़ देंगे. वह आखिरी बार ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू करेंगे. अब उन्होंने एक नया ट्वीट करके फैंस को चौंका दिया है. केआरके ने ट्वीट करके बताया है कि वह आरएसएस ज्वाइन करने वाले हैं.
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करके फैंस को इस बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'ये फाइनल और कंफर्म है, मैं ऑफिशियली आरएसएस ज्वाइन करने के लिए नागपुर जाऊंगा.'
It’s final and confirmed. Soon, I will go to Nagpur to join #RSS officially.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2022
फैंस ने किया इस तरह रिएक्ट
केआरके के इस ट्वीट पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप मूवी रिव्यू में ही ठीक हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वहां का भी रिव्यू सुनना चाहेंगे हम. एक यूजर ने तो केआरके से ज्वाइन डे के व्लोग की मांग कर ली है.
विक्रम वेधा के बाद नहीं करेंगे रिव्यू
केआरके ने हाल ही में ट्वीट करके बताया था कि विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका वो रिव्यू करेंगे. उन्होंने ट्वीट करके कहा था- 'मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे. पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूं. तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है.'
बता दें हाल ही में केआरके को उनके विवादित ट्वीट की वजह से गिरफ्तार किया गया था. वह करीब 10 दिनों तक जेल में रहे थे. उन्होंने ट्वीट करके अपने जेल में गुजारे दिनों के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा डायरेक्टर को दिल दे बैठी थीं Asha Parekh, मगर इस वजह से ताउम्र रह गईं अनमैरिड!
शादी के बाद Amrita Singh ने इस वजह से नहीं डाला था सैफ पर जल्दी पिता बनने का दबाव!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)