KRK In Jail : अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. अपने इन्हीं विवादास्पद ट्वीट की वजह से फिलहाल केआरके जेल की हवा खा रहे हैं. इतना ही नहीं विवादास्पद ट्वीट मामले में गिरफ्तार अभिनेता कमाल राशिद खान फिलहाल जेल में ही रहेंगे, क्योंकि उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


‘केआरके’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता और फिल्म समीक्षक खान को दुबई से आने के बाद 29 अगस्त को देर रात मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. खान को 2020 में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) के बारे में कथित ट्वीट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. 


इस दिन होगी सुनवाई
खान के वकील जय यादव ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर बोरीवली में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई सोमवार के लिए स्थगित कर दी गई है. पुलिस के अनुसार खान के ट्वीट सांप्रदायिक थे और बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बनाने वाले थे. हालांकि वकील अशोक सरोगी के जरिए दायर अपनी जमानत याचिका में खान ने दावा किया है कि उनके ट्वीट केवल फिल्म 'लक्ष्मी बम' के संबंध में थे.


किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) तथा 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वैसे आपको बता दें कि केआरके ट्वीटर पर अक्सर अपने ट्विट्स के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं. खासतौर पर स्टारकिड्स को लेकर किए गए ट्वीट्स में केआरके कई बाहर अपनी हद पार करत देते हैं.