Delhi MCD Election: '25 सालों तक दिल्ली में कोई चुनाव नहीं जीत पाएगी बीजेपी...' इस एक्टर ने आप को दी जीत की बधाई
KRK On MCD Results: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने एमसीडी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की हार पर चुटकी ली है.
KRK On MCD Results: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भारी बहुमत से अपनी जीत दर्ज कराई है. इस जीत के साथ आप ने भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी में 15 साल से काबिज सत्ता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस खास मौके पर हर कोई अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दे रहा है. अब ऐसे में बॉलीवुड एक्टर और सेल्फ मेड क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है.
आप की जीत के बाद केआरके ने किया ये दावा
केआरके ने ट्वीट करते हुए ये दावा किया है कि अब बीजेपी अगले 25 सालों तक दिल्ली में कोई भी चुनाव नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की हार पर चुटकी भी ली है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरकार, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बीजेपी मुक्त कर दिया. अब बीजेपी दिल्ली में अगले 25 सालों तक कोई भी चुनाव नहीं जीत पाएगी. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं'.
Finally @ArvindKejriwal has made Delhi #BJP MUKT. Now #BJP won’t win any election in Delhi for next 25 Years. Congratulations to all the workers of @AamAadmiParty!
— KRK (@kamaalrkhan) December 7, 2022
आप ने बीजेपी को हराकर जीतीं 134 सीटें
मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. आप ने 134 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है. इस चुनाव में AAP ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. अगर एमसीडी चुनाव में वोट शेयर की बात करें, तो आप को 42.05 प्रतिशत, बीजेपी को 39.09 प्रतिशत, कांग्रेस को 11.68 प्रतिशत, बीएसपी को 1.80 प्रतिशत, निर्दलीय को 3.46 प्रतिशत और नोटा को 0.78 प्रतिशत वोट मिले.
अक्षय कुमार की कनाडा नागरिकता पर कसा था तंज
बताते चलें कि कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने हाल ही में बिना नाम लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर कनाडा की नागिरकता को लेकर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये एक्टर हर महीने ये कहता है कि मैं बहुत जल्द विदेशी नागरिकता छोड़कर भारत की राष्ट्रीय नागरिकता हासिल कर रहा हूं, लेकिन वह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करेंगे. क्योंकि उनको पता है कि जैसे ही केंद्र सरकार बदलेगी, तो उसके बाद वह जेल पहुंच जाएंगे. ईडी उनका ख्याल रखने के लिए तैयार रहेगी'.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बाथरूम में नहा रही थीं सौंदर्या शर्मा...तभी गलती से चले गए शालीन भनोट, फिर क्या हुआ ?