KRK Trolls: बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के करियर पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में खान सितारों का करियर खत्म हो चुका है और अब सिर्फ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ही बॉलीवुड को बचा सकते हैं. ये बातें केआरके ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कही हैं, लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया है. यूजर्स ने कहा कि पठान (Pathaan) फिल्म को आने दो फिर पता चल जाएगा.
खान सितारों का खत्म हो चुका है करियर
केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा कि इन दिनों बॉलीवुड बड़ी प्रॉब्लम में है. सिर्फ कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड को बचा सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड अभी बड़ी समस्या में है. वरुण धवन वेब सीरीज स्टार बन चुके हैं. विक्की कौशल ओटीटी स्टार बन गए हैं. रणवीर सिंह का करियर खत्म हो चुका है. फ्लॉपस्टर शाहिद कपूर 50 करोड़ रुपये फीस मांगते हैं. खान्स भी खत्म हो चुके हैं, सिर्फ कार्तिक आर्यन इस समय बॉलीवुड की उम्मीद है.
शाहरुख के फैंस ने केआरके को किया ट्रोल
केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया, 'रुको सब्र करो पठान, जवान और डंकी आ रही हैं'. दूसरे ने लिखा, 'पठान को आने दे फिर पता चलेगा कि कौन किसका बाप है'. तीसरे यूजर ने रिप्लाई किया, '25 जनवरी को देखना कौन आया है फिर से'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पठान अभी नहीं आई है'. इस तरह शाहरुख खान के फैंस ट्विटर पर केआरके की जमकर क्लास लगा रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी पठान
गौरतलब है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसके बाद अगले साल शाहरुख खान की 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्में रिलीज होंगी.
यह भी पढ़ें-Christmas 2022: इस करीबी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, खास मोमेंट को बताया 'मैजिकल'