Kamaal Rashid Khan Tweet On To Join Politics: बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक और एक्टर कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. हाल ही में वो जेल से बाहर लौटे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. एक के बाद एक केआरके ट्वीट साझा कर रहे हैं. फिलहाल अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जाहिर की है.


जेल से बाहर आने के बाद केआरके लगातार कर रहे हैं ट्वीट:


कमाल राशिद खान जेल से छूटने के बाद से अपने सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाले पोस्ट साझा कर रहे हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं. कुछ देर बाद ही केआरके ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और पोस्ट कर कहा, 'मीडिया नई कहानियां गढ़ रही है. मैं वापस आ गया हूं और अपने घर पर सुरक्षित हूं. मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है. मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, मैं उसे भूल गया हूं. मुझे विश्वास है, ये मेरे भाग्य में लिखा था.' 


क्या राजनीति में कदम रखेंगे केआरके:


केआरके ने आज यानी गुरुवार अपने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर कहा, 'मैं जल्द ही एक राजनीतिक दल में शामिल होने पर विचार कर रहा हूं. क्योंकि देश में सुरक्षित रहने के लिए, नेता होना जरूरी है, अभिनेता नहीं!' 






ट्वीट पर लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रिया


कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, 'सर आप कोई राजनीति दल ज्वाइन नहीं करें, बल्कि अपनी अलग पार्टी बनाएं हम आपके साथ हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जेल में आपके साथ क्या-क्या हुआ बताएं.' 


ये भी पढ़ें:


Jannat Zubair ने आखिर बना ही लिया अपने सपनों का घर, सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें


Karan Johar के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में आएंगी गौरी खान, आर्यन या सुहाना खान कौन देगा साथ?