Who Is Rahul Kanal: अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा का विषय बनने वाले बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दरअसल साल 2020 में किए गए विवादित ट्वीट की वजह से मुंबई पुलिस ने केआरके (KRK) को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में मौजूद हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं उस शख्स के बारे में जिनकी शिकायत पर कमाल खान को अरेस्ट किया गया है. इनका नाम राहुल कनाल (Rahul Kanal) है और ये शिवसेना की युवा सेना के मेंबर हैं. 


इस शख्स की वजह से केआरके हुए अरेस्ट 


गौरतलब है कि शिवसेना से ताल्लुक रखने वाले राहुल कनाल एक नामी हस्ती हैं. आई लव मुंबई फाउंडेशन के संस्थापक के तौर पर राहुल कनाल का नाम काफी जाना जाता है. इसके साथ ही बीएमसी एजुकेशन कैमेटी के मेंबर्स की टीम में राहुल का नाम भी शामिल रहा है. गौर किया जाए राहुल के मौजूदा काम के बारे में तो फिलहाल वह शिरडी मंदिर के ट्रस्ट्री हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे के परिवार से राहुल कनाल का गहरा रिश्ता है. दरअसल आदित्य ठाकरे से राहुल कनाल की काफी अच्छी दोस्ती है. जिसकी वजह से राहुल ठाकरे फैमिली के मेंबर्स के साथ नजर आते रहते हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान से भी राहुल कनाल की अच्छी खासी दोस्ती के चर्चे भी हैं. खबरों के तहत आदित्य की तरह राहुल भी सलमान के करीबी हैं. वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी राहुल कनाल की मित्र मानी जाती हैं. बता दें कि राहुल कनाल के खिलाफ हाल ही में इनकम टैक्स ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी.










इस वजह से कमाल के खिलाफ राहुल ने की शिकायत


खबरों के अनुसार कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने साल 2020 में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान की मौत के बाद कुछ विवादित ट्वीट किए थे. इसके साथ ही धर्म को लेकर भी केआरके आए दिन बेतूके बयान देते रहते हैं. ऐसे में ये बताया जा रहा है कि इन्ही ट्वीट्स पर आपत्ति जताते हुए राहुल कनाल (Rahul Kanal) ने कमाल राशिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जैसे ही केआरके (KRK) विदेश से मुंबई आए, वैसे ही मुंबई पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही धर लिया और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें-


क्या Sara Ali Khan इस क्रिकेटर को कर रही हैं डेट? वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है चर्चा


Kunal Rawal की शादी से सामने आई Arjun Kapoor और Malaika Arora की ये क्यूट वीडियो, जमकर कर रहे मस्ती