'सेल्फी' के इस एक्टर को KRK ने बताया 'पनौती', Tiger 3 से सीन्स काटे जाने का किया दावा
KRK: कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने के लिए इमरान हाशमी को पनौती बताया. उन्होंने ये भी दावा किया कि अब आदित्य चोपड़ा भी ‘टाइगर 3’ से इमरान के सीन काट रहे हैं.
!['सेल्फी' के इस एक्टर को KRK ने बताया 'पनौती', Tiger 3 से सीन्स काटे जाने का किया दावा Kamaal Rashid Khan claimed Selfiee Actor Emraan Hashmi scenes is cutting from Tiger 3 'सेल्फी' के इस एक्टर को KRK ने बताया 'पनौती', Tiger 3 से सीन्स काटे जाने का किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/8f52fde0693a6cb91ac80b2c2969f7561677637683835209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK On Tiger 3: अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है. वहीं खुद को क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान ने ‘सेल्फी’ के टिकट खिड़की पर हुए बुरे हाल को लेकर इमरान हाशमी पर निशाना साधा है. साथ ही दावा किया है कि इमरान की फ्लॉप फिल्मों को देखते हुए अब ‘टाइगर 3’ से उनके सीन काटे जा रहे हैं.
केआरके ने ‘टाइगर 3’ को लेकर किया ये दावा
दरअसल एक यूजर ने इमरान हाशमी की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों चेहरे, मुंबई सागा और अब सेल्फी का जिक्र किया था. वहीं केआरके ने यूजर को टैग करते हुए ट्वीट किया, “ हां, ये सभी फिल्में इमरान हाशमी की पनौती की वजह से डिजास्टर हुई और इमरान पनौती से अपनी फिल्म को बचाने के लिए आदी चोपड़ा टाइगर 3 से उनके मैक्सिमम सीन्स को काटने जा रहे हैं.”
Yes! All these films are disasters because of Panauti of Emraan Hashmi. And Adi Chopra is going to cut his maximum scenes from #Tiger3 to Save his film from Emraan’s #PANAUTI. https://t.co/w4nzPPr3so
— KRK (@kamaalrkhan) February 28, 2023
केआरके ने ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ के लिए किया था ये दावा
बता दें कि इससे पहले केआरके ने ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ की तुलना की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, “ अक्षय-इमरान की फिल्म सेल्फी 12 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी. वहीं कार्तिक की फिल्म शहजादा का लाइफटाइम कलेक्शन 35 करोड़ रहेगा जो सेल्फी से 3 टाइम्स ज्यादा है. और यह केवल @TheAaryanKartik की वजह से है! अगर शहजादा अच्छी फिल्म होती तो लाइफटाइम 200 करोड़ करती.”
Film #Selfiee is having #AkshayKumar and #EmraanHashmi and it will do lifetime business ₹12Cr only. While #Shehzada will do lifetime business ₹35Cr, which is 3 times more than selfiee. And it’s only coz of @TheAaryanKartik! Agar Shehzada Acchi Film Hoti Toh lifetim 200Cr Karti.
— KRK (@kamaalrkhan) February 27, 2023
‘सेल्फी’ का हाल हुआ बेहद बुरा
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर ‘सेल्फी’ को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है.फिल्म की ओपनिंग बेहज खराब रही और वीकेंड पर भी ‘सेल्फी’ को सिनेमाघरों में फुलफॉल नहीं मिला है. फिल्म को रिलीज हुई 5 दिन हो चुके है और 150 करोड़ के बजट में बनी ‘सेल्फी’ महज अब तक 12.70 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. ‘सेल्फी’ की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें:-अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)