Pathan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास अवसर पर किंग खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म पठान का दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है. आलम यह है कि पठान (Pathan) का यह पोस्टर फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन हिंदी सिनेमा के एक फेमस फिल्म मेकर ने पठान के पोस्टर पर कई तरीके के सवाल उठाए हैं और इसे हॉलीवुड फिल्म का कॉपी बताया है. 


पठान पर लगा पोस्टर चोरी का आरोप


दरअसल बॉलीवुड फिल्म मेकर कमाल राशिद खान शाहरुख खान की पठान पर कोई प्रतिक्रिया न दें तो ऐसा हो ही नहीं सकता. जैसे ही पठान का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, उसके तुरंत बाद केआरके ने इसे टारगेट करना शुरू कर दिया. केआरके ने पठान के पोस्टर पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि हे भगवान, कॉपीवुड कभी नहीं सुधरेगा. पोस्टर भी चोरी. पोस्टर भी ओरिजिनल नहीं बना सकते. इतना ही नहीं कमाल राशिद खान ने शाहरुख की पठान के पोस्टर के साथ हॉलीवुड एक्टर इड्रिस एल्बा की अपकमिंग फिल्म बीस्ट के पोस्टर को साक्षा किया है, जिसके आधार पर दोनों फिल्मों के पोस्टर एक जैसे लग रहे हैं. 






फैन्स ने की केआरके की आलोचना 


शाहरुख खान की पठान पर सवाल उठाए जाने पर फैन्स ने कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) की क्लास लगा दी है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि केआरके आखिर तुम शाहरुख से इतना क्यों जलते हो, अगर तुम कॉपी करोगे उसके बाद भी किंग खान नहीं बन पाओगे. अन्य यूजर ने कहा है कि आप आंखें खोल के देखें पठान का पोस्टर इस हॉलीवुड फिल्म से भी बेहतरीन है. 


Entertainment News Live Updates: जुग जुग जियो का 1st Day कलेक्शन और कुत्ते के लिए फ्लाइट टिकट मामले पर रश्मिका का बयान 


Varun Dhawan: फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं.