KRK On Anupam Kher: रुपये में आई गिरावट तो केआरके ने अनुपम खेर को घेरा, कह दी ये बड़ी बात
Kamaal Rashid Khan On Rupee Down: भारतीय रुपये में आई गिरावट को लेकर केआरके ने अनपुम खेर पर निशाना साधा है.
![KRK On Anupam Kher: रुपये में आई गिरावट तो केआरके ने अनुपम खेर को घेरा, कह दी ये बड़ी बात Kamaal Rashid khan comment on Anupam kher for indian rupee downfall KRK On Anupam Kher: रुपये में आई गिरावट तो केआरके ने अनुपम खेर को घेरा, कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/6e8f112222cefbf35065a7acf831490d1657968206_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK On Anupam Kher Rupee Down: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid khan) अक्सर अपने बेतूके बयानों की बदौलत सुर्खियों शामिल होते रहते हैं. हर मुद्दे पर अपनी राय को बेबाकी से रखने वाले केआरके ने अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को घेरा है. दरअसल भारतीय रुपये में आई गिरावट को मद्देनजर रखते हुए कमाल खान (KRK) ने अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद दिलायी है.
केआरके ने अनुपम खेर पर साधा निशाना
गौरतलब है कि हाल ही में डॉलर के आधार पर भारतीय रुपये में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस मामले की चर्चा फिलहाल हर तरफ हो रही है. ऐसे में कमाल राशिद खान भला अपनी राय देने से कैसे पीछे हट सकते थे. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि '' जब एक डॉलर 56 रुपये के बराबर तो देश के वर्तमान विपक्षी दल के तमाम नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आलोचना करते थे और दूसरी ओर अनुपम खेर तीखी प्रतिक्रिया देते थे. आज जब एक डॉलर बराबर 80.05 रुपये हो गया है. तब कोई कुछ बोलने वाला नहीं है. सब के सब चुपचाप बैठें हैं.''
When was 1$ = ₹56 So Modi Ji was criticising PM Manmohan Singh Ji. People like @AnupamPKher were abusing Manmohan Singh Ji. Today when 1$=₹80.05 Toh Ye Sab Log Muh Main Dahi Jama Kar, Besharmi Ka Daman Pakadkar Chuchap Baithe hain.
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2022
देश की अर्थव्यवस्था पर केआरके ने उठाए सवाल
इतना ही नहीं केआरके (KRK) ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं. एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि ''रुपये के इस गिरते स्तर की आज किसी कोई चिंता नहीं है. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था का हाल क्या है उसके बारे में कोई भी बात करना नहीं चाहता है.'' इसके अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) पर कमाल राशिद खान के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. जिसके आधार पर लोगों ने केआरे की आलोचना की है.
सुष्मिता सेन को डेट करने पर Rakhi Sawant ने ललित मोदी पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात!
आखिरकार Nia Sharma को मिल ही गया काम, इस रिएलिटी शो के सेट पर लगाएंगी डांस का तड़का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)