'अगर मुझे फिर जेल में नहीं डाला तो विक्रम वेधा का...', केआरके का बॉलीवुड पर बड़ा हमला
KRK On Vikram Vedha: मशहूर फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान ने हाल में एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा पर निशाना साधा है. जिसके तहत केआरके ने बॉलीवुड को लेकर तंज कसा है.
KRK On Bollywood: अक्सर अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड फिल्मों और कलाकारों पर हल्ला बोलने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) आए दिन चर्चा में रहते हैं.अपने बेतुके बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK) हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. इस बीच कमाल राशिद खान ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) पर निशाना साधा है.
विक्रम वेधा को लेकर बोले केआरके
दरअसल कमाल राशिद खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि- 'अगर बॉलीवुड के लोग मुझे फिल्म की रिलीज से पहले दोबारा जेल में नहीं डालेंगे तो मैं फिल्म विक्रम वेधा का रिव्यू जरूर करूंगा.' इस तरह से केआरके ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर तंज कसा है. मालूम हो कि 2020 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद केआरके ने कुछ विवादित ट्वीट किए थे, जिसकी वजह से कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद लगभग 10 दिनों तक केआरके ने जेल की हवा खाई थी. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केआरके बड़ी ही सोच-समझ कर ट्वीट कर रहे हैं.
I will definitely review film #VikramVedha if Bollywood people won’t put me in jail again before the release of the film.
— KRK (@kamaalrkhan) September 17, 2022
Aap nirbhay ho kar review dijiye Kamaal, janata aap ke saath hai … inn jhoothe So called Bollywood brigade ka pardafash hona chahiye.
— PUNNZZ (@ImPuneetIssar) September 17, 2022
Jai Ho
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को लेकर कमाल राशिद खान (KRK) की ओर से किए इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. जिसके तहत एक यूजर ने लिखा है कि- 'पहले तुम फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू करो.' कमाल के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर ने लिखा है कि- 'आप निर्भय होकर रिव्यू दीजिए कमाल, जनता आपके साथ है, झूठी बॉलीवुड ब्रिगेड का पर्दाफाश होना चाहिए.' इस तरह से तमाम यूजर केआरके के इस ट्वीट पर अपनी राय रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर