KRK On Ranveer Singh Outsider Actor: बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में अपना 37वां बर्थ डे मनाया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों ने रणवीर को जन्मदिन की बधाईयां दीं. इस दौरान भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी रणवीर की थ्रोबैक फोटो को शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. अब रणवीर सिंह की इस फोटो को लेकर एक मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर ने उन्हें आउटसाइडर के मामले पर घेर लिया है.
इस रणवीर सिंह के आउटसाइडर होने पर कसा तंज
दरसअल रणवीर सिंह की जो फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने शेयर की है, वह काफी पुरानी है. इस फोटो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर रणवीर के कॉलेज के दौरान की है. अब ऐसे में हिंदी फिल्ममेकर कमाल राशिद खान ने इस मामले पर अपनी राय रखी है. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसी फोटो को साक्षा करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि- डबल ढोलकी रणवीर सिंह ये भी कहते हैं कि वह आउटसाइडर हैं. लेकिन ये कैसा आउटसाइडर है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के साथ पढ़ा, खेला और बड़ा हुआ. इनके 10 रिश्तेदार बॉलीवुड में हैं और तो और इनके पिताजी बिल्डर हैं. मतलब कुछ भी.
सामने आए लोगों के रिएक्शन
केआरके की ओर से रणवीर सिंह के खिलाफ दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके आधार पर एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि आपके दिमाग में हमेशा निगेटिव विचार ही आते, जिसकी वजह से आप हमेशा निगेटिव ही बोलते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में केवल एक ही असली आउटसाइडर एक्टर है और वो शाहरुख खान हैं.
Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'