KRK On SRK Pathan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कोई ये उम्मीद लगाए बैठा है कि किंग खान की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी. लेकिन इस बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने शाहरुख की पठान को रिलीज से पहले ही डिजास्टर करार दे दिया, जिस पर बादशाह खान के फैंस भड़क उठे हैं.
केआरके ने पठान पर कसा तंज
गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अपने विवादित बयानों की वजह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. फिलहाल केआरके ने शाहरुख खान की पठान पर निशाना साधा है. कमाल खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि ''मैंने शाहरुख खान को हैप्पी न्यू ईयर, फैन और जब हैरी मेट सेजल न करने को कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं मानी और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. अब मैं उनको पठान फिल्म न करने का सुक्षाव देता हूं क्योंकि यह फिल्म भी निश्चित तौर पर एक डिजास्टर साबित होगी.''
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान पर कमाल राशिद खान की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर किंग खान के फैन्स भड़क गए हैं और उन्होंने केआरके (KRK) की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. जिसके तहत एक यूजर ने लिखा है कि ''केआरके आप अपना ज्ञान अपने पास रखें अक्सर आपकी भविष्यवाणी गलत ही साबित होती है, जैसे बाहुबली में हुई थी.'' एक अन्य ट्वीट यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ''कृपया करके आप शाहरुख खान की पठान (Pathan) को ग्रहण लगाने का काम न करें.''
Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक
Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन