KRK On Jhoome Jo Pathaan Song: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म 'पठान' (Pathaan) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. गुरुवार को पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही 'झूमे जो पठान' सॉन्ग सुर्खियों में आ गया है. इस बीच अक्सर अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट करने वाले शख्स कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने 'पठान' के इस लेटेस्ट सॉन्ग पर तंज कसा है. साथ केआरके ने शाहरुख खान को लेकर बड़ा बयान दिया है.


केआरके ने साधा शाहरुख खान पर निशाना


'पठान' फिल्म के 'झूमे जो पठान' गाने को देखने के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. इस बीच कमाल राशिद खान ने भी 'झूमे जो पठान' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है


कि- मैंने पठान फिल्म के 'झूमे जो पठान' गाने को देखा और अब मैं ये कह सकता है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता है. शाहरुख भारतीय दर्शकों के साथ फुल पंगे ले रहे हैं. वह ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि पठान सबसे श्रेष्ठ है और बाकी सब उनके सामने हलवा हैं. शाहरुख जी ये इंडिया है पाकिस्तान नहीं.' इस तरह से कमाल राशिद खान ने 'झूमे जो पठान' और शाहरुख खान को टागरेट किया है. 















लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


'पठान' (Pathaan) फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग 'झूमे जो पठान' (Jhoome Jo Pathaan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर कमाल राशिद खान का इस तरह से तंज कसना लोगों को रास नहीं आ रहा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर तमाम लोग केआरके (KRK) को खरी खोटी सुना रहे हैं.


इस बीच एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- 'उन्होंने (शाहरुख खान) कभी नहीं दिखाया है. आप उस तरह के छात्र हैं, जिनसे सवाल अमेरिका का किया जाता है और वह उसे अफ्रीका से जोड़ देते हैं. अगली बार तुम्हारी किस्मत साथ नहीं देगी.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'हमें आपके रिव्यू की कोई जरूरत नहीं है, हम जानते हैं कि आप पक्षपाती हैं.' 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'