KRK On Bollywood Flop Film: मशहूर फिल्ममेकर और क्रिटिक्स कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने बयानों लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन केआरके किसी फिल्म कलाकार या फिल्म पर निशाना साधते रहते हैं. इस बीच कमाल खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट रहीं हिंदी फिल्मों (Bollywood Flop Film)को टागरेट किया है. साथ ही केआरके (KRK) ने इन फिल्मों के निर्माता और डायरेक्टर पर भड़ास निकाली है. 


फ्लॉप फिल्मों पर भड़के केआरके 


दरअसल फ्लॉप बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक ट्वीट अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किए हैं.  इनमें से एक ट्वीट में कमाल खान ने लिखा है कि ''बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपनी फिल्म के फ्लॉप होने का ठीकरा दर्शकों पर फोड़ रहे हैं. जबकि उनको अपनी गलती माननी चाहिए. वे अपनी वाहियात फिल्मों के सफल ने होने का आरोप पब्लिक पर लगा रहे हैं. ऐसे में ये फिल्ममेकर अपनी गलती को कबूल नहीं कर सकते या फिर उनमें सुधार करने के लिए राजी नहीं होते तो वे कभी अच्छी फिल्म नहीं बना पाएंगे. जिसकी वजह से साउथ सिनेमा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भारी पड़ सकता है और बीते समय में ये देखा भी गया है.''










फिल्ममेकर्स को केआरके ने दी सलाह


इतना नहीं कमाल खान (Kamaal Rashid Khan) ने हिंदी फिल्ममेकर्स को सलाह के तौर पर एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ''फ्लॉप फिल्म देने वाले फिल्म निर्माता, एक्टर और डायरेक्टर को दर्शकों के सामने आकर ये बयान देना चाहिए कि प्रिय जनता हमें इस बात का अफसोस है कि हम आपके लिए एक अच्छी फिल्म नहीं बना पाए. हालांकि हम अपनी गलतियों को समझने और उनसे सीखने का आपसे वादा करते हैं. जिसके तहत हम आने वाले समय में आपके लिए बेहतरीन फिल्म लाएंगे. जिससे आपका भरपूर मनोरंजन होगा. लेकिन हकीकत में ये लोग पब्लिक को ही फिल्म के फ्लॉप होने का दोषी मानते हैं.'' इस तरह से केआरके (KRK) ने अपनी राय रखी है. 


Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट


Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश