मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा तो भड़का ये फिल्ममेकर, कहा- जब करियर खत्म हो गया तो...
Mallika Sherawat Statement: हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच को लेकर बयान दिया था. मल्लिका के इस बयान पर अब इस फिल्ममेकर ने उन्हें घेर लिया है.
![मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा तो भड़का ये फिल्ममेकर, कहा- जब करियर खत्म हो गया तो... Kamaal Rashid khan furious on Mallika Sherawat for casting couch statement मल्लिका शेरावत ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा तो भड़का ये फिल्ममेकर, कहा- जब करियर खत्म हो गया तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/3ed7278340f6cf5b3a713f2123c847bc1659531606_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KRK On Mallika Sherawat: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. हाल ही में मल्लिका ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जैसे गंभीर मुद्दे पर बयान दिया था. जिसके बाद हर तरफ मल्लिका शेरावत की चर्चा होनी शुरू हो गई. अब इस मामले में बॉलीवुड जाने माने फिल्ममेकर और कलाकार कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिका पर भड़ास निकाली है.
केआरके ने मल्लिका पर साधा निशाना
गौरतलब है कि कमाल राशिद खान आए दिन किसी ने किसी फिल्म कलाकार पर निशाना साधते रहते हैं. जिसके तहत उन्होंने मल्लिका शेरावत को भी टारगेट किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसे विषय पर कहा था कि अगर हीरो रात को 3 बजे भी बुलाएगा तो जाना पड़ेगा. इस बीच मल्लिका के इस बयान को मद्देनजर रखते हुए कमाल राशिद खान ने अब अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ''आज मल्लिका शेरावत बोलीं. बड़े स्टार्स के साथ सोए बिना किसी हीरोइन को फिल्म नहीं मिल सकती. यही बात कंगना रनौत ने भी कही. अब सवाल यह है कि जब उनका करियर खत्म हो गया है तो ये एक्ट्रेस अब इस सच्चाई का खुलासा क्यों कर रही हैं और सबसे अहम बात ये एक्ट्रेस की इच्छा है कि अगर वह प्रस्ताव स्वीकार करती हैं.''
Today Mallika Sherawat said:- No heroine can get a film without sleeping with big stars. Kangana Ranaut also said same thing. Now question is, that why these Actresses are revealing this truth now, when their career is over? And it’s wish of the actress if she accepts the offer.
— KRK (@kamaalrkhan) August 3, 2022
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) पर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि क्या तुमको हकीकत में ऐसा लगता है कि कंगना रनौत का करियर खत्म हो गया है. एक अन्य यूजर ने कहा है कि यही कारण हो जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बॉयकॉट किया जा रहा है. इस तरह से कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं.
Adah Sharma की इन सभी मुस्कुराती तस्वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब
Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)