Kamaal Rashid Khan Gets Bail: सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयान और ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान को आपत्तिजनक ट्वीट और मॉलेस्टेशन केस दोनों मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है. एक्टर ने कोराना महामारी के दौरान दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर आपत्तिजनक ट्विट किये थे. इस मामले में भी केआरके को कोर्ट से बेल की मंजूरी मिल गई है. खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके लंबे समय से विवाद में रहे हैं. उन्हें हाल में एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार में किया गया था जिसके बाद वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिए गए थे. 


केआरके (KRK) पर आरोप था कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. उन्होंने महामारी के दौरान इन अभिनेताओं के गुजर जाने पर भद्दी बातें लिखीं. इसके बाद केआरके के लोगों ने जमकर ट्रोल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी मामले में मलाड पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था. 






विवादित ट्वीट के अलावा केआरके पर एक मॉडल ने शोषण के भी आरोप लगाए थे. साल 2021 उनपर मॉलेटेशन का आरोप भी लगा था. इस मामले में वर्सोवा पुलिस ने उन्हें मुंबई के बोरीवली स्थित 24वें एमएम कोर्ट के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद गिरफ्तार किया था. इस मामले में 27 साल अभिनेत्री ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था कि वो साल 2017 में मुंबई आई थीं, जहां वो एक हाउस पार्टी में केआरके से मिली थीं. उस दौरान केआरके ने खुद को निर्माता बताते हुए उस एक्ट्रेस को इमरान हाशमी की फिल्म कैप्टन नवाब में लीड रोल देंगे. काम का झांसा देकर कमाल खान ने उससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी थीं.