'सबसे पनौती एक्ट्रेस', फिल्म शहजादा के लिए कृति सेनन को लेकर इस एक्टर ने कसा तंज
KRK On Kriti Sanon: बी टाउन एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म शहजादा हाल ही में रिलीज हुई है. ऐसे में अक्सर अपने बयानों से सेलेब्स पर निशाना साधने वाले केआरके ने कृति सेनन को लेकर तंज कसा है.
KRK On Kriti Sanon Shehzada: मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम जरूर शामिल होगा. शुक्रवार को कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) रिलीज हुई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठीक ओपनिंग मिली है. इस बीच आए दिन अपने ट्वीट के जरिए हिंदी सिनेमा के सेलेब्स पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने कृति सेनन पर निशाना साधा है.
केआरके ने कृति सेनन को लेकर कही ये बात
अक्सर देखा जाता है कि केआरके आए दिन किसी न किसी सेलेब्स को लेकर तंज सकते रहते हैं. ऐसे में अब केआरके ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन को टागरेट किया है. शनिवार को कमाल राशिद खान यानी केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में केआरके ने लिखा है कि- 'एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे पनौती एक्ट्रेस में से एक हैं, जिस फिल्म में जाती हैं उसे ले डूबती हैं. भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थीं.' केआरके ने ये ट्वीट कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शहजादा' को मद्देनजर रखते हुए किया है. इस तरह से केआरके ने कृति सेनन को हिंदी सिनेमा की सबसे बेकार एक्ट्रेस बताया है.
Actress #KritiSanon is one of the most Panauti actress in the Bollywood. Jis film main Aati hai, Le Doobti hai. Bhediya Jaisi Film Ko Bhi Kha Gayee Thi.
— KRK (@kamaalrkhan) February 18, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
केआरके (KRK) के जरिए बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को पनौती कहने पर अब सोशल मीडिया पर तमाम लोगों अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- न भाई ऐसे मत कहो वह एक एक अच्छी एक्ट्रेस है. अब फिल्म ही अच्छी नहीं बनेगी तो क्या होगा. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- अच्छा फिर मिमी फिल्म में क्यों नहीं पनौती. इस तरह से तमाम लोग केआरके के इस ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं.