KRK ने ट्वीट कर शाहरुख-आमिर-अक्षय समेत इन स्टार्स को दी क्लीनचिट, तो फिर किसने कराया कमाल राशिद को गिरफ्तार?
Kamaal Rashid Khan Tweet : कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने इंस्टाग्राम एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने खुद के जेल जाने को लेकर टॉप एक्टर्स को क्लीनचिट दी है.
![KRK ने ट्वीट कर शाहरुख-आमिर-अक्षय समेत इन स्टार्स को दी क्लीनचिट, तो फिर किसने कराया कमाल राशिद को गिरफ्तार? Kamaal Rashid Khan latest Tweet on his arrest said no connection with Aamir Khan Akshay Kumar Karan Johar KRK ने ट्वीट कर शाहरुख-आमिर-अक्षय समेत इन स्टार्स को दी क्लीनचिट, तो फिर किसने कराया कमाल राशिद को गिरफ्तार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/9bcab3d3ef0d07b6ba3dbeb3595ea2111663165623232302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamaal Rashid Khan Latest Tweet: कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से केआरके (KRK) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. केआरके हाल ही में जेल की हवा खाकर बाहर निकले हैं. केआरके को विवादित ट्वीट और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन 8 सितंबर को एक्टर को बेल मिल गई. जेल से बाहर आने के बाद केआरके काफी बदले-बदले दिख रहे हैं.
हमेशा अटैक मोड में रहने वाले केआरके काफी शांत नजर आ रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के पीछे आ रहे सेलिब्रिटीज के नामों को भी क्लीनचिट्ट दे दी है. दरअसल, केआरके ने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कई लोग कह रहे हैं कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था. नहीं, यह सच नहीं है...
केआरके ने आगे लिखा कि करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार, इन सभी का मेरी गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है. केआरके के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है -'इशारा किधर है तो फिर, सल्लू भाई (क्या आप इशारा कर रहे हैं कि सलमान खान ने आपकी गिरफ्तारी में भूमिका निभाई)? तो वहीं एक यूजर लिखता है "हमको पुराना केआरके मंगाता है, इतना अच्छा केआरके नहीं चाहिए'.
Many people are saying that @karanjohar was behind my arrest. No, it’s not true. #Karan #SRK #Aamir #Ajay #Akshay etc have nothing to do with my arrest.
— KRK (@kamaalrkhan) September 14, 2022
बता दें कि केआरके और सलमान खान के बीच का कोल्डवॉर तो जगजाहिर है. सलमान खान ने केआरके पर उनकी छवि खराब करने का आरोप भी लगाया था. वहीं जेल से आने के बाद केआरके ने ट्वीट करके कहा भी था कि वो किसी से बदला लेना नहीं चाहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)