Kamaal Rashid Khan: 'भाई मेरे आपने फ्लॉप फिल्मों की लाशे बिछा दीं' कुछ ऐसे KRK ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक
Kamaal Rashid Khan: अभिनेता कमाल राशिद खान ने एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर उनका मजाक बनाया है.
![Kamaal Rashid Khan: 'भाई मेरे आपने फ्लॉप फिल्मों की लाशे बिछा दीं' कुछ ऐसे KRK ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक Kamaal Rashid Khan Make fun of Akshay Kumar back to back 6 flops films on Box office Kamaal Rashid Khan: 'भाई मेरे आपने फ्लॉप फिल्मों की लाशे बिछा दीं' कुछ ऐसे KRK ने उड़ाया अक्षय कुमार का मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/16c85af2f170673620f5d66610906ac2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamaal Rashid Khan: बॉलीवुड एक्टर और खुद को फिल्म समीक्षक मानने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अक्सर अपने बेतुके बयान और फिल्म रिव्यू को लेकर सुर्खिया बटोरते रहते हैं. इतना ही नहीं केआरके बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स से भी पंगे लेने से बाज नहीं आते. इस बीच कमाल राशिद खान ने हिंदी सिनेमा जगत के दमदार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर निशाना साधा है. अक्की की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद केआरके ने उनका मजाक उड़ाया है.
अक्की की 6 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में
हाल ही में कमाल राशिद खान ने एक्टर अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस मामले पर केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के कहा है कि 'भाई जान अक्षय कुमार आपने बॉलीवुड में आतंक मचा के रख दिया. आपने लगातार 6 हिंदी फिल्में एक साथ फ्लॉप देकर, फ्लॉफ मूवी की लाशे बिछा दी हैं. इस बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए आपको बहुत धन्यवाद.' इस तरह से कमाल राशिद खान ने अक्की की फ्लॉफ फिल्मों की खिल्ली उड़ाई है. इससे पहले भी कई बार केआरके अपने ट्वीट के माध्यम से अक्षय कुमार पर निशाना साध चुके हैं.
Bhai Jaan @akshaykumar Kuch Bhi Kaho, Aapne Bollywood Main Aatank Macha Diya. 6 films Ek Saath Flop Dekar Laashen Bichaa Di. Salute you for such a tremendous record.
— KRK (@kamaalrkhan) June 11, 2022
नहीं चला अक्की की पृथ्वीराज का जादू
दरअसल 3 जून को अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. 300 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म से हर किसी को बहुत उम्मीद थी. लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप साबित हुई. अब तक फिल्म पृथ्वीराज ने महज 1 सप्ताह में 60 करोड़ की कमाई की है. हालांकि कमाल राशिद खान ने पहले ही बता दिया था की यह फिल्म अक्की के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)