नई दिल्ली: विवादों में रहने वाली फिल्म क्रिटिक कमाल रशीद खान यानि KRK ने 'बाहुबली 2' के गलत रिव्यू के लिए डायरेक्टर राजामौली से माफी मांगी हैं. केआरके ने ट्विटर पर राजामौली से ट्वीट कर माफी मांगी है.
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मैं 'बाहुबली 2' के गलत रिव्यू के लिए माफी मांगता हूं. मुझे यह फिल्म पसंद नहीं आई थी, लेकिन लोगों को यह फिल्म काफी अच्छी लग रही है. सॉरी राजामौली.''
आपको बता दें कि 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने के करीब है. इस फिल्म के इतनी ज्यादा कमाई करने के बाद केआरके ने अपने रिव्यू से यू-टर्न ले लिया है.
केआरके ने बाहुबली 2 को देखने के बाद रिव्यू करते हुए कहा था कि वह इसके बाद कोई और साउथ इंडियन फिल्म नहीं देखेंगे. आपको बता दें कि केआरके के रिव्यू की पहले काफी आलोचना हुई थी.
इस फिल्म का रिव्यू करने के बाद केआरके ने कहा था कि फिल्म में 'भल्लालदेव' का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. इतना ही नहीं केआरके अभिनेता प्रभास को भी ट्विटर पर टॉरगेट करने से नहीं चुके थे.
वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है ‘बाहुबली 2’
गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.
‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही हैं खूब तालियां
जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.